टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर अब काम शुरु करेंगे असंपादितऑफिस बियररों की मीटिंग में नये सिरे से काम करने की तैयार की गयी रणनीतिजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर अब नये सिरे से काम शुरू करेंगे., इसको लेकर ऑफिस बियररों की मीटिंग की गयी. मीटिंग में कई मसलों पर चर्चा की गयी. मीटिंग में तय किया गया कि वे लोग अब नये सिरे से एलटीसी के लंबित मसले पर बातचीत करेंगे क्योंकि उसका दिन पूरा होने जा रहा है और अभी से बातचीत नहीं की जायेगी तो फिर कहीं देर नहीं हो जाये. इसके अलावा टीएमएच में लगने वाले सारे उपकरणों का नये सिरे से रेट तय किया गया और कहा गया कि नये सिरे से सारे रेट को तय किया जायेगा. विभिन्न विभागों के रिऑर्गेनाइजेशन का मसला लटका हुआ है. उस मसले का निबटारा के लिए भी कमेटी मेंबरों के साथ मिलकर सारी कार्रवाई पूर्ण करने का फैसला लिया गया. बेनीफिट से संबंधित तमाम मसलों पर चर्चा की गयी और 19 दिसंबर को आहूत कमेटी मीटिंग में किस तरह से का करना है, इसको लेकर भी बातचीत हुई. यह तय किया गया कि कमेटी मीटिंग को शांतिपूर्वक संपन्न कराया जायेगा और सबको बोलने का पूरा मौका प्रदान किया जायेगा. टाटा ब्लूस्कोप यूनियन को लेकर भी चर्चा (यह खबर और इसके नीचे के खबर को बॉक्स कर लें, एक में, इंटरेस्टिंग न्यूज है)टाटा ब्लूस्कोप में टाटा वर्कर्स यूनियन का ही पदेन अध्यक्ष होता है, ऐसा दावा किया गया. इस दौरान सारे लोगों ने अध्यक्ष पर दबाव दिया कि वे इसको लेकर प्रयास करें ताकि टाटा वर्कर्स यूनियन का अपना वजूद भी बच सके क्योंकि इसको लेकर पहले ही तय हो चुका है. इस पर अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने अलग से बातचीत करने की बात कहकर बातचीत को ही टाल दिया. मामले को देखने के बाद कोई कदम उठायेंगे : रविअध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने बताया कि ऑफिस बियररों ने सवाल उठाया है और कहा है कि टाटा ब्लूस्कोप में दावेदारी होनी चाहिए, जहां पहले पीएन सिंह अध्यक्ष थे. उन्होंने कहा कि अभी पूरे मामले को देखने के बाद ही कोई कदम उठा पायेंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन का स्वागत है : विजयटाटा ब्लूस्कोप के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय खां ने कहा कि हमेशा से वहां की यूनियन टाटा वर्कर्स यूनियन के सहयोग से चलता आया है. मैनेजमेंट से बातचीत के बाद और सारे लोगों की राय से ही उनको अध्यक्ष बनाया गया है. अगर टाटा वर्कर्स यूनियन आगे आती है तो यह खुशनसीबी होगी और उनका स्वागत है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर अब काम शुरु करेंगे असंपादित
टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर अब काम शुरु करेंगे असंपादितऑफिस बियररों की मीटिंग में नये सिरे से काम करने की तैयार की गयी रणनीतिजमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियरर अब नये सिरे से काम शुरू करेंगे., इसको लेकर ऑफिस बियररों की मीटिंग की गयी. मीटिंग में कई मसलों पर चर्चा की गयी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement