जमशेदपुर : कोवाली स्थित बड़ाबाग लता के हेसरा निवासी भक्त रंजन दास का शव संदिग्ध अवस्था में सोमवार को हल्दीपोखर साई कंस्ट्रक्शन के पास झाड़ी से पुलिस ने बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम भेजा गया है. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. हालांकि पुलिस इसे सड़क दुर्घटना बता रही है.
बताया जाता है कि भक्त रंजन दास मारपीट केस में चार माह पूर्व एमजीएम अस्पताल में भर्ती था. जानकारी के अनुसार महिला को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई थी. मृतक के भाई बादल दास ने बताया कि बेला दास नामक महिला 12 दिसंबर को भक्त रंजन दास को घर से बुला कर ले गयी थी. उसके बाद रंजन घर नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बाद जानकारी नहीं मिलने पर इसकी जानकारी कवाली पुलिस को मौखिक रूप से दी गयी. परिजनों का आरोप है कि रंजन दास की हत्या कर शव झाड़ी में छुपाने का प्रयास किया गया है. परिजनों ने थाने में मौत हत्या के संबंध में सूचना दी है.