जमशेदपुर: टाटा स्टील में एलडी गैस होल्डर फटने की जांच में लगे चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर के निर्देश पर डिप्टी चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर एके मिश्र ने घटनास्थल का चार बार मुआयना किया है. इस दौरान उन्होंने कई पहलुओं को देखा है. विभागीय सूत्रों के मुताबिक यह तय किया गया है कि इस मामले में 15 दिसंबर तक फाइनल रिपोर्ट दे दी जाये, ताकि गैस होल्डर को फिर से दुरुस्त किया जा सके और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई हो.
कल से जांच
जांच अधिकारियों की नजर में यह अनोखी घटना है. श्रम मंत्रलय यह जानने की कोशिश कर रहा है कि जब पूरी व्यवस्था दुरुस्त थी, सिस्टम अपडेट था, तब कैसे विस्फोट हुआ? अब तक की जांच में सब कुछ अपडेट मिला है. सारा कुछ इंटरलॉक है, सेफ्टी डिवाइस तक दुरुस्त है, फिर भी यह घटना कैसे हुई, इसका पता लगाया जा रहा है. श्रम विभाग द्वारा गठित जांच कमेटी बुधवार से मामले की जांच करेगी.
सिकदर के परिजनों से मिले रघुवर
विधायक रघुवर दास ने सोमवार को भोलानाथ सिकदर के परिजनों और फ्यूज मैनेजमेंट के घायल कर्मचारी सीताराम से मुलाकात की. श्री दास ने बीएन सिकदर की पत्नी काकोली, बेटी रिया और मां राधारानी से कहा कि वे उनके साथ हैं. श्री दास के साथ संजीव सिन्हा, राकेश सिंह, संजीव सिंह, पवन अग्रवाल भी थे.