आदित्यपुर: औद्योगिक क्षेत्र स्थित पाइनियर इंजीनियरिंग कंपनी के सुपरवाइजर मनोरंजन दास की मोटरसाइकिल के डिक्की से उच्चकों ने 4.5 लाख रुपये निकाल लिये.
इस संबंध में श्री दास ने पुलिस को बताया कि कंपनी में लेबर पेमेंट के लिए 10 बजे बिष्टुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक गये, जहां से 4.5 लाख रुपये लेकर कंपनी लौट रहे थे.
उसी क्रम में इमली चौक के पास रोड पर गाड़ी लगाकर अमित होटल में पानी पीने चले गये. इस दौरान उनकी गाड़ी की डिक्की से दो उच्चकों ने रुपये निकाल लिये. इस दौरान उनकी नजर उच्चकों पर पड़ लेकिन गाड़ी तक पहुंचते-पहुंचते दोनों उच्चके मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग निकले. इसकी जानकारी कंपनी मालिक बलदेव सिंह व श्री दास ने एसपी इंद्रजीत माहथा को दी.