क्विज में जुस्को स्कूल कदमा प्रथम :::: फोटो हैरी फ्लैग::::रेडक्रॉस सोसायटी भवन में चल रही सिक्का प्रदर्शनी का दूसरा दिन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची रेडक्रॉस सोसायटी भवन में चल रही सिक्का प्रदर्शनी ‘जैमक्वाइन-15’ में सोमवार को दूसरे दिन क्वाइन कलेक्टर्स क्लब द्वारा बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. इसमें कुछ 13 टीमों के 40 बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया. प्रतिभागियों से छह राउंड में प्रश्न पूछे गये, जिनमें एक विजुवल राउंड भी शामिल रहा. इसमें ओवरऑल जुस्को स्कूल कदमा को प्रथम स्थान मिला. जुस्को स्कूल काशीडीह द्वितीय, एमएनपीएस तृतीय व एसडीएसएम को चौथा स्थान मिला. छात्रों को मुख्य अतिथि हमीद अख्तर सिद्दकी ने प्रमाण-पत्र व ट्रॉफी दिये. सिक्का संग्रह के बारे में बतायामुख्य अतिथि हमीद अख्तर सिद्दकी ने छात्रों को सिक्का के इतिहास के बारे बताया. उन्होंने बताया कि पहले देश में राजा-महाराजा कैसा सिक्का चलाते थे. उन्होंने सिक्का संग्रह तकनीक के बारे में भी बताया. प्रदर्शनी में रखे गये सिक्कों को देखने से अपने व दूसरे देश के उस समय के इतिहास का भी पता चलता है. सिक्का बनाने का दिखाया लाइव डेमोरविशंकर शर्मा द्वारा छात्रों को सिक्का बनाने का लाइव डेमो दिया गया. उन्हाेंने छात्रों को दिखाया कि सिक्का का डाइ कैसा होता है. कैसे बनता है और उसके ऊपर पंच कैसे किया जाता है. यह प्रक्रिया छात्रों के लिए काफी रोमांचकारी रही. प्रदर्शनी में दिखा इंडिया का पहला सिक्काइस प्रदर्शनी में जहां विलुप्त हुए सिक्कों को रखा गया है, वहीं इंडिया के पहले सिक्के को भी प्रदर्शित किया गया है. छात्रों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी की भी लोगों ने काफी प्रशंसा की.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्विज में जुस्को स्कूल कदमा प्रथम :::: फोटो हैरी
क्विज में जुस्को स्कूल कदमा प्रथम :::: फोटो हैरी फ्लैग::::रेडक्रॉस सोसायटी भवन में चल रही सिक्का प्रदर्शनी का दूसरा दिन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची रेडक्रॉस सोसायटी भवन में चल रही सिक्का प्रदर्शनी ‘जैमक्वाइन-15’ में सोमवार को दूसरे दिन क्वाइन कलेक्टर्स क्लब द्वारा बच्चों के बीच क्विज का आयोजन किया गया. इसमें कुछ 13 टीमों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement