टॉक शो : महिला वोटर या वोट बैंकहेडिंग:::: कुछ तो हैं वोटर और कुछ वोट बैंक झारखंड पंचायत चुनाव ही नहीं अन्य चुनावों पर भी गौर किया जाये, तो इसमें पिछले वर्षों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक रही. इसे हल्की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. लाइफ @ जमशेदपुर की टीम ने शहर की महिलाओं से इस मुद्दे पर बातचीत की. उनका कहना था कि महिलाएं पहले से अधिक जागरूक हुई हैं. उन्होंने अपने वोट का महत्व समझ लिया है. पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश : यह संकेत है कि महिलाएं जागरूक हुई हैं. वह घर से निकल कर वोट ही नहीं कर रही, अपने अधिकार के लिए लड़ भी रही हैं. यह अच्छी बात है. – रुक्मिणी सामड, सीतारामपुर से महिलाएं अपने अधिकार को समझने लगी हैं. उन्हें अपनी जिम्मेदारी का भी भान है. महिलाएं जितना जागरूक होंगी, देश उतना विकास करेगा. – दौलत देवी, आदित्यपुर से यह अच्छी बात है कि महिलाएं घर से निकल कर वोट कर रही हैं. लेकिन, मेरी नजर में उनका अभी भी वोट बैंक की तरह ही इस्तेमाल हो रहा है. – मीना शर्मा, बिष्टुपुर से महिलाएं वोट के महत्व को पहचानने लगी हैं. अपने हक का प्रयोग कैसे किया जाता है, उन्हें पता है. वह सरकार बनाने में सहयोग कर रही हैं. यह शुभ संकेत है. – मुक्ति चावला, डिमना मोड़ से महिलाओं में अपने अधिकार को लेकर जागरुकता आई है. वोट डालना उनका अधिकार है. जो महिलाओं के हक की बात करता है, महिलाएं उसे ही वोट करती हैं. – रूपा घोष, भुइयांडीह से आज भी महिलाओं का इस्तेमाल ही हो रहा है. गांवों में महिलाओं को वोट के अधिकार के बारे में पता नहीं है. किसे वोट करना उसे परिजन बताते हैं. – पूनम देवी, साकची से
BREAKING NEWS
Advertisement
टॉक शो : महिला वोटर या वोट बैंक
टॉक शो : महिला वोटर या वोट बैंकहेडिंग:::: कुछ तो हैं वोटर और कुछ वोट बैंक झारखंड पंचायत चुनाव ही नहीं अन्य चुनावों पर भी गौर किया जाये, तो इसमें पिछले वर्षों की तुलना में महिला वोटरों की संख्या अधिक रही. इसे हल्की नजर से नहीं देखा जाना चाहिए. इसकी कई वजहें हो सकती हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement