27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल में सरकारी कर्मियों को मिलेगा छुट्टियों का पैकेज

जमशेदपुर : छुट्टी नहीं मिलने से परिवार के साथ टूर नहीं कर पा रहे लोगों के लिए नया साल (2016) छह लंबे वीकेंड्स और दीपावली पर बंपर ब्रेक लेकर आ रहा है. सप्ताह में पांच वर्क डे वालों को इसका ज्यादा लाभ मिल सकेगा, क्योंकि इस वर्ष ज्यादातर हॉलीडे शुक्रवार या सोमवार को पड़ रहे […]

जमशेदपुर : छुट्टी नहीं मिलने से परिवार के साथ टूर नहीं कर पा रहे लोगों के लिए नया साल (2016) छह लंबे वीकेंड्स और दीपावली पर बंपर ब्रेक लेकर आ रहा है. सप्ताह में पांच वर्क डे वालों को इसका ज्यादा लाभ मिल सकेगा, क्योंकि इस वर्ष ज्यादातर हॉलीडे शुक्रवार या सोमवार को पड़ रहे हैं. इसकी शुरुआत साल के पहले दिन (1 जनवरी) से हाे जायेगी. एक जनवरी शुक्रवार को पड़ रहा है.
मार्च, अप्रैल व अक्तूबर में छुट्टियां ही छुट्टियां : इसके साथ मार्च, अप्रैल आैर अक्तूबर में तीन बंपर हॉलीडे वीकेंड्स मिलेंगे. कर्मचारियों को मार्च में दो वीकेंड्स मिल रहे हैं. सात मार्च (साेमवार) काे शिवरात्रि है. इसके बाद 24 मार्च (गुरुवार) काे हाेली, 25 मार्च (शुक्रवार) काे गुड फ्राइडे है.
फाइव वर्कडे और बैंककर्मी (चाैथे शनिवार काे साप्ताहिक छुट्टी के कारण) काे चार दिनाें का लंबा अवकाश मिलेगा. इसी तरह अप्रैल के दूसरे सप्ताह में 14 अप्रैल (गुरुवार) काे अंबेडकर जयंती और 15 अप्रैल (शुक्रवार) काे रामनवमी है.
अक्तूबर में दीपावली के दाैरान ऐसी ही छुट्टियां मिलेंगी. 26 अक्तूबर (शुक्रवार) काे धनतेरस, 30 (रविववार) काे दीपावली, एक नवंबर (मंगलवार) काे गुजराती नववर्ष के साथ-साथ भाई दूज पर छुट्टी रहेगी. सितंबर में गणेशपूजा विसर्जन पांच सितंबर साेमवार काे हाेगा. यानी वीकेंड पर तीन दिन की छुट्टी तय है.
बढ़ सकती है टूरिस्टों की संख्या
टूर-ट्रैवेल्स अॉपरेटराें की माने, ताे नया साल उनके लिए खास रहेगा. 2015 में टूरिस्टाें की संख्या कुछ कम हुई थी. कुछ घटनाआें के कारण लाेगों ने शहर से बाहर यात्राआें पर जाने से परहेज किया था. शहर के लाेग सबसे अधिक बैंकॉक, नेपाल, मलेशिया की यात्रा पर जाना पसंद करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें