जमशेदपुर: वर्षों से पानी का कनेक्शन लेकर बिल नहीं चुकाने वाले मानगो के लगभग छह हजार कनेक्शनधारियों के समक्ष 30 नवंबर से गंभीर संकट उत्पन्न होने वाला है. मानगो अक्षेस द्वारा बिना पुराना बिल चुकाये नया कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. पुराने कनेक्शन पर 30 नवंबर से पानी नहीं मिलेगा. ऐसी स्थिति में बिना बकाया चुकाये उन्हें न तो कनेक्शन मिलेगा और न ही पानी.
मानगो अक्षेस के अनुसार पुराने कनेक्शनधारियों के पास वर्षो से चार करोड़ से ज्यादा का पानी बिल बकाया है.इसका कारण यह भी बताया जा रहा है कि मानगो अक्षेस कई वर्षो से पुराने कनेक्शनधारियों को बिल ही नहीं भेजा , जिसके कारण एक-एक कनेक्शनधारी के पास दस-दस हजार रुपये का बिल बकाया हो गया है.
जिन लोगों को पुराना कनेक्शन नया में बदलवाना है उन्हें इसके लिए पूर्व में बकाये बिल का क्लियरेंस रसीद, होल्डिंग रसीद के साथ नये कनेक्शन में बदलने के लिए आवेदन देना होगा. बिना पुराना बिल चुकाये, नया कनेक्शन नहीं मिलेगा.