कुहासे ने दिल्ली रूट की ट्रेनों पर लगायी ब्रेक – दिल्ली, पंजाब , यूपी और बिहार कोहरा प्रभावित जोन- आठ ट्रेनें 10-14 घंटे से ज्यादा लेट, हजारों यात्री परेशानकौन ट्रेन कितनी लेटआनंद बिहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस-14.50 घंटेनयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस-12.30 घंटेनयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-05 घंटे जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस-11 घंटे नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस- 10 घंटे आनंद बिहार-हल्दिया एक्सप्रेस -10 घंटे नयी दिल्ली-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-10.30 घंटेहरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस-05 घंटेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकुहासा अौर धुंध के कारण दिल्ली-टाटानगर रेल मार्ग पर ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं. बुधवार तड़के सात बजे तक ट्रेनें कुहासा के कारण जहां-तहां खड़ी रही. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर समेत आधा दर्जन ट्रेनें रिशिड्यूल होकर चलायी गयी. टाटानगर में राजधानी एक्सप्रेस का पहुंचने का समय सुबह साढ़े दस बजे है, जबकि ट्रेन बुधवार रात ग्यारह बजे के बाद पहुंची. आनंद विहार सांतरागाछी सप्ताहिक एक्सप्रेस सबसे अधिक साढ़े 14 घंटे देर से गुरुवार तड़के 3.30 बजे टाटानगर आयेगी. इसी तरह जम्मूतवी टाटा एक्सप्रेस 11 घंटे लेट से टाटा पहुंची. नयी दिल्ली पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अौर हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस 5-5 घंटे लेट से बुधवार रात एक बजे के बाद टाटानगर पहुंची. स्टेशन से होती रही घोषणाकुहासा के कारण ट्रेनें लेट से चलने की घोषणा टाटानगर स्टेशन में लगातार होती रही. पूछताछ केंद्र में ट्रेनों के आगमन अौर प्रस्थान का दिनभर अप-डेट लिखा जा रहा था.फर्स्ट अौर सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल रही भीड़ ट्रेनें लेट चलने के कारण राजधानी, पुरुषोत्तम, उत्कल से जाने वाली यात्री वेटिंग हॉल में इंतजार करते रहे. ————-शून्य दुर्घटना के लिए गति कम करने का आदेश- फॉग एरिया में ट्रेन की गति 50-60 किमी प्रतिघंटा होगी- विजन क्लीयर मिलने पर विवेक के आधार पर ट्रेन परिचालन करेंगे ड्राइवरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरकोहरे व धुंध से निबटने के लिए रेलवे बोर्ड ने अलर्ट जारी किया है. अब चार माह पीली लाइट समेत ट्रेनें सेफ्टी डिवाइस से लैस की जायेगी. फॉग एरिया में ट्रेन की गति 50-60 किमी प्रतिघंटा कर परिचालन किया जायेगा. प्रतिकूल स्थिति में सिगनल पाने के लिए पटाखा का भी इस्तेमाल होगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने दपू रेलवे समेत देशभर के जोनल मुख्यालय में अलर्ट जारी किया है.
Advertisement
कुहासे ने दल्लिी रूट की ट्रेनों पर लगायी ब्रेक
कुहासे ने दिल्ली रूट की ट्रेनों पर लगायी ब्रेक – दिल्ली, पंजाब , यूपी और बिहार कोहरा प्रभावित जोन- आठ ट्रेनें 10-14 घंटे से ज्यादा लेट, हजारों यात्री परेशानकौन ट्रेन कितनी लेटआनंद बिहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस-14.50 घंटेनयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस-12.30 घंटेनयी दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस-05 घंटे जम्मूतवी टाटानगर एक्सप्रेस-11 घंटे नयी दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस- 10 घंटे आनंद बिहार-हल्दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement