कहां कौन एजेंसी कर रही है काम
तमाड़ से लेकर महुलिया तकमधुकॉन
महुलिया से बहरागोड़ा तकसिमप्लेक्स
वास्तविकता : एनएच 33 हैंडओवर के बाद आमझुरिया, आसनबनी, चांडिल, रंगामाटी, जमशेदपुर शहर के सटे सिटी इन होटल के समीप, पारडीह से डिमना के बीच लगभग कुल 15 किलोमीटर रोड काफी जजर्र हो चुका है, जिसमें छोटे-बड़े हजारों गड्ढे हो गये हैं, जो जानलेवा बन चुके हैं.
सिमप्लेक्स का दावा : महुलिया से लेकर बंगाल की सीमा तक में ढाई करोड़ रुपये खर्च किया गया
वास्तविकता : महुलिया से बहरागोड़ा के बीच धालभूमगढ़ में कोकपाड़ा के समीप एनएच 33 और घाटशिला गालूडीह के आगे के भाग में हाइवे काफी जजर्र हो गया है. 500-एक हजार मीटर में बड़े-बड़े पैच में सड़क काफी खराब है. इससे आये दिन सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. जाम लगता रहता है.