15 तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दें फ्लैग::: एचआरडी सेक्रट्री ने की वीसी, दिया निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह उन्हें बताया कि 6 राउंड की काउंसलिंग के बाद भी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र नहीं बंटा है. इस पर कहा गया कि 15 दिसंबर तक शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र बांटा जाये. इससे पहले जिला स्थापना समिति की बैठक होनी है. पूर्व में 10 दिसंबर तक नियुक्ति पत्र बांटे जाने की बात सामने आयी थी. नव नियुक्त शिक्षकों को ग्रामीण इलाके में पदस्थापित किया जायेगा. कॉन्फ्रेंसिंग में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की काफी सराहना की गयी. कहा गया कि पूर्व सिंहभूम जिले में इससे पूर्व हुई शिक्षकों की बहाली में जिस तरह से शिक्षकों का पदस्थापना की गयी है. वह अनुकरणीय है. इसी मॉडल को पूरे राज्य में अपनाया जायेगा. डॉ कौशल ने पदस्थापन में महिला शिक्षकों को वहीं पदस्थापित किया, जहां वे रहती हैं. इसके बाद भी अगर कहीं यूनिट खाली नहीं था, तो उन्हें सड़क किनारे के स्कूलों में ही पदस्थापित किया गया.——–जिले में बहाली की स्थिति पहली के पांचवीं कुल सीट : 665, बहाली : 523, रिक्त : 142, बहाली योग्य : 4, बहाली प्रतिशत : 79 ——–छठी से आठवीं कुल सीट : 233, बहाल : 210, रिक्त : 23, बहाली योग्य : 6, बहाली प्रतिशत : 91 ———पोशाक का पैसा मिला, 15 तक लगेगा मेला मानव संसाधन विकास विभाग की अोर से जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चों के पोशाक का फंड भेज दिया गया है. पोशाक वितरण के काम में विलंब पर पोटका बीइइअो को फटकार भी लगायी गयी. उन्हें तत्काल एसएमसी को फंड देने को कहा गया. कहा गया कि सभी इलाके में एक मेला लगाया जाये. तय राशि से अगर गुणवत्तायुक्त पोशाक नहीं मिलते हैं, तो अतिरिक्त पैसा लगाकर बच्चे अपनी पसंद के पोशाक खरीद सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
15 तक शक्षिकों को नियुक्ति पत्र दें
15 तक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दें फ्लैग::: एचआरडी सेक्रट्री ने की वीसी, दिया निर्देश लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमानव संसाधन विकास विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. जिला शिक्षा अधीक्षक इंद्र भूषण सिंह उन्हें बताया कि 6 राउंड की काउंसलिंग के बाद भी शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र नहीं बंटा है. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement