जमशेदपुर : करीम सिटी कॉलेज में मंगलवार को सांप्रदायिक सद्भाव सप्ताह की समारोहपूर्वक शुरुआत हुई. यह आयोजन कॉलेज की एनएसएस इकाई द्वारा किया गया है. इस अवसर पर मुख्य अतिथि जुस्को के प्रबंध निदेशक आशीष माथुर ने युवा पीढ़ी को भटकने से बचाने की आवश्यकता बतायी.
साथ ही उनमें सांप्रदायिक सद्भाव का संदेश प्रसारित करने पर बल दिया. श्री माथुर ने कॉलेजों में इस तरह के आयोजनों को देश के नवनिर्माण में सहायक बताया. साथ ही राज्य स्तर की संस्थाओं द्वारा भी इस तरह के सांप्रदायिक सद्भावना के कार्यक्रमों के आयोजन की जरूरत बतायी.
इससे पूर्व मुख्य वक्ता डॉ सी भास्कर राव ने साहित्य व सांप्रदायिक सद्भाव पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सांप्रदायिक सद्भावना में साहित्य की महत्वपूर्ण भूमिका है. समारोह में कॉलेज के प्राचार्या डॉ मोहम्मद जकरिया, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ अकिल अहमद ने भी अपने विचार रखे. संचालन प्रो अहमद बद्र ने किया. इस अवसर पर डॉ बीएन त्रिपाठी, प्रो यहिया इब्राहिम, डॉ नेहा तिवारी समेत कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.