22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज

चारुदत्ता की आत्महत्या का मामला जमशेदपुर : मुंबई में ठाणो के समीप स्थित वसई में 28 जून को अपने घर में मृत पाये गये कॉरपोरेट कम्युनिकेशसं के पूर्व प्रमुख चारुदत्त देशपांडे को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर […]

चारुदत्ता की आत्महत्या का मामला

जमशेदपुर : मुंबई में ठाणो के समीप स्थित वसई में 28 जून को अपने घर में मृत पाये गये कॉरपोरेट कम्युनिकेशसं के पूर्व प्रमुख चारुदत्त देशपांडे को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के हेड प्रभात शर्मा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.

फोर्ब्स इंडिया के पूर्व संपादक इंद्रजीत गुप्ता की शिकायत पर प्रभात शर्मा के खिलाफ वसई पुलिस ने आइपीसी की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस ने बताया कि श्री गुप्ता की ओर से दर्ज शिकायत के मुताबिक, टाटा स्टील के कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे (57) को मई 2012 और मई 2013 के बीच लगातार प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया. एफआइआर में इसके लिए प्रभात शर्मा को नामजद किया गया है. वसई खंड के पुलिस उपाधीक्षक प्रशांत देशपांडे मामले की जांच कर रहे हैं.

क्या है मामला

चारुदत्ता देशपांडे ने जून में आत्महत्या कर ली थी. इससे कुछ समय पहले फोर्ब्स इंडिया में एक आलेख प्रकाशित हुआ था. आलेख प्रकाशित होने के बाद उन्हें प्रताड़ित किया जाने लगा. महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल की ओर से अपराध शाखा को कथित खुदकुशी की जांच के आदेश दिये जाने के बाद मुंबई पुलिस ने कहा था कि आलेख बहुत ज्यादा नकारात्मक नहीं था, लेकिन टाटा स्टील के कुछ प्रबंधकों ने इसे ऐसा ही माना और इसके लिए चारुदत्त पर इल्जाम लगाया.

यह पता चला कि वह दो तीन लोगों से परेशान थे और फोर्ब्स के आलेख के बाद उन्हें ज्यादा प्रताड़ित किया जाने लगा था, जिसके बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद वे संभल नहीं पाये और उन्होंने आत्महत्या कर ली.

मुंबई क्राइम ब्रांच ने रिपोर्ट सौंपी

जमशेदपुर. टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के पूर्व चीफ चारुदत्ता देशपांडे की मौत के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट गृह मंत्रलय को भेज दी गयी है. इस मामले की जांच को लेकर 21 जुलाई से लेकर 25 जुलाई तक मुंबई क्राइम ब्रांच के एसपी रैंक के अफसर दीपक देवराज समेत अन्य अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच की थी.

टाटा स्टील के उपाध्यक्ष स्तर के तीन अधिकारियों समेत कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन से संबंधित कई पदाधिकारियों से पूछताछ की गयी थी. उस जांच की रिपोर्ट गृह मंत्रलय को सौंप दी गयी है.

हम लोगों ने अपनी जांच पूरी कर ली है. जांच रिपोर्ट गृह मंत्रलय और सभी सीनियर अफसरों को भेज दी गयी है. जांच रिपोर्ट में किन बातों का उल्लेख है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी जा सकती है.

दीपक देवराज, डीसीपी, मुंबई क्राइम ब्रांच, चारुदत्ता मामले के मुख्य जांचकर्ता

डीएसपी ने कहा, जांच के बाद ही होगी गिरफ्तारी

गिरफ्तारी के पहले होगी जांच

बताया जा रहा है कि इस मामले में गिरफ्तारी से पहले जांच होगी. मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.

प्रशांत देशपांडे, डीएसपी, वसई खंड, मुंबई

क्राइम ब्रांच की जांच अलग

चारुदत्ता मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच जो मामला दर्ज किया गया था उससे यह प्राथमिकी अलग है. उल्लेखनीय है कि पहले मुंबई के पत्रकारों की शिकायत पर मुंबई क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. उस पर अभी कार्रवाई होनी बाकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें