17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का संविधान बाबा साहेब का दिया अमूल्य उपहार : डॉ एसबी तिवारी (फोटो : ऋषि.)

देश का संविधान बाबा साहेब का दिया अमूल्य उपहार : डॉ एसबी तिवारी (फोटो : ऋषि.)एबीएम कॉलेज में अभाविप ने मनायी डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारती विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से रविवार को गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज प्रांगण में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में […]

देश का संविधान बाबा साहेब का दिया अमूल्य उपहार : डॉ एसबी तिवारी (फोटो : ऋषि.)एबीएम कॉलेज में अभाविप ने मनायी डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथिवरीय संवाददाता, जमशेदपुरअखिल भारती विद्यार्थी परिषद (अभाविप) की ओर से रविवार को गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज प्रांगण में डॉ भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि समरसता दिवस के रूप में मनायी गयी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ एसबी तिवारी समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. डॉ तिवारी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीम राव आंबेडकर ने देश को संविधान रूपी जो रत्न दिया है, वह अमूल्य है. भारतीय संविधान बाबा साहब द्वारा देश को दिया गया बहुत बड़ा उपहार है. मुख्य वक्ता परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पंकज कुमार, परिषद के महानगर अध्यक्ष व कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन बीबी भुइयां, उपाध्यक्ष डॉ वीडी सिन्हा, महानगर मंत्री अखिलेश सिंह व अन्य ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम में सोनू ठाकुर, सतनाम सिंह, अमरदीप सिंह गिल, श्वेता कुमारी, स्नेहा कुमारी, रोशन सिंह, प्रियंका रानी झा, श्रवण मौर्या, ऋतुराज सिंह, संजय कुमार, प्रगति कुमारी, राजू महतो, विशाल, कोमल कुमारी गुप्ता, प्रियंका व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें