विधायक- सांसद का काम धोती-साड़ी बांटना नहीं – सालखन मुर्मू के आवास पर संगोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधायक-सांसद का मुख्य कार्य कानून, नीति, विधान का निर्माण व उसका अनुपालन की देखरेख करना है. धोती-साड़ी बांटना नहीं. उक्त बातें कदमा स्थित पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के आवास पर झारखंड विषयक विमर्श के तहत आयोजित गोष्ठी में वक्ताअों ने कही. गोष्ठी में कहा गया कि झारखंड में दशकों से संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन व वैधानिक अराजकता है. भारत के संविधान में आदिवासी बहुल गैर पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए 5 वीं अनुसूची की विशेष व्यवस्था है. आदिवासी अौर आदिवासी सदृश समुदायों के हित की रक्षा के लिए राज्यपाल को संरक्षक बनाया गया, लेकिन इस अनुसूची का पालन नहीं हो रहा है. 73 संविधान संशोधन से पेसा कानून बना, लेकिन इसका हस्तांतरण आज तक नहीं किया गया. छोटानागपुर काश्तकारी कानून व संताल परगना काश्तकारी कानून की धज्ज्यिां उड़ायी जा रही है. छल-प्रपंच कर आदिवासियों की जमीन हड़पी जा रही है. गोष्ठी में स्थानीय नीति, नयी राजधानी के स्वरूप व वैकल्पिक विकास मॉडल के मुद्दों पर शनिवार को चर्चा की जायेगी. गोष्ठी में पूर्व सांसद सालखन मुर्मू, सीपीआइ(एमएल) के सिया शरण शर्मा, जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के मंधन, सीपीआइएमएल (पीसीसी) के गौतम बोस, ठाकुर प्रसाद, सोना राम सोरेन, मदन मोहन, कपूर बागी, कुमार दिलीप, अरविंद अंजुम ने भी विचार रखे.
BREAKING NEWS
Advertisement
विधायक- सांसद का काम धोती-साड़ी बांटना नहीं
विधायक- सांसद का काम धोती-साड़ी बांटना नहीं – सालखन मुर्मू के आवास पर संगोष्ठी आयोजितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविधायक-सांसद का मुख्य कार्य कानून, नीति, विधान का निर्माण व उसका अनुपालन की देखरेख करना है. धोती-साड़ी बांटना नहीं. उक्त बातें कदमा स्थित पूर्व सांसद सालखन मुर्मू के आवास पर झारखंड विषयक विमर्श के तहत आयोजित गोष्ठी में वक्ताअों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement