जमशेदपुरः टाटा स्टील में कैंटीन हर हाल में आउटसोर्स की जायेंगी. मंगलवार को हुई सेंट्रलाइज्ड कैंटीन मेंटेनेंस कमेटी (सीसीएमसी) की बैठक में मैनेजमेंट ने इस संबंध में यूनियन को अपना प्रस्ताव आधिकारिक तौर पर दे दिया है
.
सूत्रों के मुताबिक, टीएमएच में काम कर रही सोडेक्सो कंपनी को कैंटीन दी जायेगी. हालांकि, सीसीएमसी की बैठक में इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी. सिर्फ यही कहा गया कि कैंटीन आउटसोर्स की जायेगी. बैठक में चाय और लड्डू की कीमत बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया गया. अभी चाय की कीमत 50 पैसे और लड्डू की कीमत एक रुपये है. मैनेजमेंट का कहना है कि सब्सिडी 90 फीसदी से भी ज्यादा हो जा रही है, जिससे नुकसान हो रहा है.
सेंट्रलाइज किचन बनेगा
बैठक में तय किया गया कि कैंटीन में खाने की सप्लाइ के लिए दो सेंट्रलाइज्ड किचेन स्थायी कर्मचारियों के लिए बनाया जायेगा. ठेका मजदूरों के लिए तीन सेंट्रलाइज्ड किचन बनाये जाने की संभावना है.