जमशेदपुर: टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने कहा है कि गुरुवार की घटना के बाद से हालात सामान्य हो चुके हैं. कंपनी में उत्पादन भी सामान्य हो रहा है. सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जरूरत है. श्री नरेंद्रन सोनारी एयरपोर्ट पर प्रभात खबर से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने माना कि कुछ कमियां रही होंगी, जिस कारण यह घटना घटी है. कंपनी के अधिकारियों का दल मामले की जांच करेगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही इस दिशा में आवश्यक कदम उठाया जायेगा. उन्होंने आश्वस्त किया कि शहर में खतरे की स्थिति नहीं है. कंपनी की ओर से उच्चस्तरीय सेफ्टी के उपाय किये गये हैं. गैस की सप्लाइ से लेकर सब कुछ दुरुस्त है. हादसा कैसे हुआ, यह देखने वाली बात है, जिसको लेकर हम गंभीर हैं.
कर्मचारियों में जुनून है
एमडी ने कहा कि टाटा स्टील के कर्मचारियों में काम करने का जुनून है. यही वजह है कि कंपनी आगे बढ़ती रही है. कंपनी और आगे बढ़ेगी, अगर कर्मचारी इसी तरह पैशन के साथ काम करते रहेंगे.
मेघालय में लाइम स्टोन
श्री नरेंद्रन ने बताया कि मेघालय में लाइम स्टोन की काफी संभावनाएं हैं. वहां के मुख्यमंत्री ने हम लोगों को आगे आने को कहा है. हम लोग इसकी सारी संभावनाओं को देखेंगे, जिसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकता है.
एलडी 2 में उत्पादन सामान्य नहीं
एमडी ने बताया कि कंपनी में हालात पूरी तरह सामान्य हो चुके हैं. घटनास्थल को ठीक किया जा चुका है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक ही काम हो रहा है. चूंकि, गैस होल्डर एलडी 2 से संबंधित था, इस कारण वहां हालात सामान्य करने में थोड़ा समय लग सकता है. एलडी वन और एलडी 3 में उत्पादन सामान्य कर दिया गया है. अन्य डिपार्टमेंट में भी उत्पादन सामान्य है. इस घटना से आर्थिक नुकसान तो हुआ है, लेकिन यह शुक्र है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि ऐसे हादसे नहीं हों.