24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों ने दिया एकता व सौहार्द का संदेश

छात्रों ने दिया एकता व सौहार्द का संदेश फोटो उमा फ्लैग:::: करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह-2015 आरंभ, निकली रैलीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमाटी बंट गयी, मजहब बंट गया, बंट गया इंसान है, खुद को बंटता देख यहां, आज रो रहा भगवान है… इन्ही पंक्तियों के साथ करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई के तत्वावधान […]

छात्रों ने दिया एकता व सौहार्द का संदेश फोटो उमा फ्लैग:::: करीम सिटी कॉलेज में कौमी एकता सप्ताह-2015 आरंभ, निकली रैलीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरमाटी बंट गयी, मजहब बंट गया, बंट गया इंसान है, खुद को बंटता देख यहां, आज रो रहा भगवान है… इन्ही पंक्तियों के साथ करीम सिटी कॉलेज में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में बुधवार को कौमी एकता सप्ताह-2015 की शुरुआत हुई. मौके पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील, अर्बन सविर्सेज के हेड गोविंद माधव शरण, विशिष्ट अतिथि-कॉलेज के प्राचार्य डॉ मो जकरिया मौजूद रहे. पहले दिन कॉलेज परिसर से सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश लिए छात्रों ने एकता रैली निकाली. रैली साकची गोलचक्कर, साकची मस्जिद, गुरुद्वारा व श्री मनोकामना नाथ मंदिर होते हुए वापस कॉलेज परिसर पहुंच कर संपन्न हुई. इससे पहले श्री शरण ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमें जात-पात और धर्म की भावना से ऊपर उठकर मानवता के पथ पर अग्रसर होने की जरूरत है. कॉलेज के स्पार्क म्यूजिक क्लब के चंदन व जीतेश की टीम ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. संचालन प्रकाश केसरी व प्रज्ञा सिंह ने किया. आयोजन में डॉ एसके अनवर अली, सैयद साजिद परवेज आदि का योगदान रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें