27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएसजीएच ने 1.5 बिलियन डॉलर का समझौता किया

टीएसजीएच ने 1.5 बिलियन डॉलर का समझौता किया – टाटा स्टील की सहायक कंपनी ने लोन पुनर्भुगतान के लिए उठाया कदम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंगापुर में टाटा स्टील की सहायक कंपनी टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएसजीएच) ने कई बैंकों के साथ 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लोन फैसिलिटिज के लिए समझौता किया है. इनमें 5 […]

टीएसजीएच ने 1.5 बिलियन डॉलर का समझौता किया – टाटा स्टील की सहायक कंपनी ने लोन पुनर्भुगतान के लिए उठाया कदम वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसिंगापुर में टाटा स्टील की सहायक कंपनी टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएसजीएच) ने कई बैंकों के साथ 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लोन फैसिलिटिज के लिए समझौता किया है. इनमें 5 वर्ष के लिए 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक ऋण और 6 वर्ष के लिए 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक ऋण शामिल है. इस ऋण का इस्तेमाल टीएसजीएच की मौजूदा लोन फैसिलिटीज के पुनर्भुगतान (रिफाइनांसिंग) के लिए किया जाएगा. इसके लिए 16 मैन्डेटेड लीड अरेन्जर्स के साथ करार किया गया है. इन बैंकों के साथ हुआ करार ऑस्ट्रेलिया एंड न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ अमेरिका एनए, बैंक ऑफ टोक्यो-मित्सुबिशी यूएफजे लिमिटेड, बीएनपी परिबास, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स एशिया लिमिटेड, क्रेडिट एग्रिकोल कॉरपोरेट ऐंड इंवेस्टमेंट बैंक, ड्यूश बैंक एजी, एमिरेट्स एनबीडी कैपिटल लिमिटेड, फर्स्ट गल्फ बैंक एफजेएससी, एचडीएफसी बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक, नेशनल बैंक ऑफ अबू धाबी पीजेएससी, सोसायटे जेनरले, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन. ऋण अदा करने के लिए यह कदम जरूरी : कौशिकटाटा स्टील वित्त संबंधी अपने सभी विकल्पों की समीक्षा पूरी सक्रियता के साथ करती है. वहीं बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप अपने ऋण को ऑप्टिमाइज करने का प्रयास करती है. नये ऋण के नियम और शर्तें काफी लचीली है. इससे लागत में बचत होने के साथ ऋण की अविध का विस्तार भी होगा. इससे व्यवसाय को बेहतर वित्तीय विकल्प उपलब्ध होंगे, जबकि यह बाजार की कठिन परिस्थितियों का मुकाबला कर रहा है. इसका ओवरऑल लीवरेज और ऋण पहले के ही स्तर पर बना रहेगा. इस मौके पर मैं टाटा स्टील समूह की क्षमता में अपना भरोसा बरकरार रखने और हमारे साथ सहयोग करने के लिए अपने सभी बैंकिंग पार्टनरों का शुक्रिया अदा करता हूं. – कौशिक चटर्जी, ग्रुप एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (फाइनांस एंड कारपोरेट), टाटा स्टील लिमिटेड \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें