उन्होंने कहा कि 48 घंटे में स्थिति बेहतर नहीं होने पर झाविमाे जाेरदार आंदाेलन करेगा. इस दौरान अधीक्षक काे तीन सूत्री मांगपत्र साैंपा गया. जहां-तहां पड़ा रहता है शव. झाविमो नेता ने कहा कि लावारिस शव रखने का समुचित प्रबंध नहीं होने से जहां-तहां शव पड़ा रहता है. हालांकि अस्पताल में शीतगृह तैयार है, लेकिन इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.
एमजीएम सुविधा देने में सक्षम नहीं है, तो कहें संस्था इसकी व्यवस्था करेगी. अस्पताल परिसर में सफाई का काफी अभाव है. इसके लिए शहर के कई एनजीआे के साथ बैठक कर मदद ले सकते हैं. घेराव-प्रदर्शन में बबुआ सिंह, सुनील सिंह, फिराेज आलम, आफताब आलम, नरेश प्रसाद, माेहम्मद रिजवान, निवारण विशाल, रवि सिंह, दयानंद प्रसाद, आरके वर्मा,एहसान खान, माेहम्मद चांद, पप्पू समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता माैजूद थे.