आदित्यपुर: बालू के उठाव पर लगी रोक के बाद पहली बार खनन विभाग व स्थानीय पुलिस द्वारा बुधवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. इस दौरान खरकई नदी के पास से अवैध रूप से बालू लदे चार हाइवा को जब्त कर लिया गया.
सभी गाड़ियां बड़ौदा कंस्ट्रक्शन की है. उक्त कार्रवाई में खनन विभाग के खान निरीक्षक निरंजन प्रसाद, आरआइटी थाना के एएसआइ एमजे मुमरू व पुलिस बल शामिल थे.
श्री प्रसाद के बयान पर झारखंड लघु खनिज समानुदान नियमावली 2004 के नियम 67/(6) तथा 54/(7) के तहत गाड़ी मालिक व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी. मिली जानकारी के अनुसार देर रात आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मांझीटोला में भी अवैध बालू उठाव के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की.