भगवान शिव का दीप अलंकार आज- बिष्टुपुर राममंदिर में 21016 अौर बारीडीह नोकल अम्मा मंदिर में 5001 दीप प्रज्वलित होंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतेलुगू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर प्रांगण बिष्टुपुर में 21016 दीपों का अलंकार किया जायेगा. यह कार्यक्रम सोमवार संध्या साढ़े छह बजे से होगा. इधर, दीप अलंकार महोत्सव को सफल बनाने के लिए मंदिर कमेटी अध्यक्ष सीएच शंकर राव, उपाध्यक्ष बीबी अप्पा राव, के ईश्वर राव, डी भास्कर राव, पीवीआरके राव, महासचिव एन नरसिंह राव, कोषाध्यक्ष वाइए रामा राव, आरके मूर्ति, एम चंद्रशेखर राव, बीआरसी राव उर्फ रामू, महेश राव, नागेश, नाना राव, राजेश, नागराजू, पीएल राव, लक्ष्मण राव, पीएन गोखले, आइ श्रीनिवास राव, ए भास्कर राव सक्रिय हैं. वहीं बारीडीह नोकल अम्मा(शीतला मां) में 5001 दीप से अाराधना की जायेगी. महोत्सव को लेकर अध्यक्ष वाइ आनंदराव के अलावा एनआरके राव, बीआरसी राव, धनपाल, पी श्रीनिवास राव, पापा राव, आनंद प्रसाद, जे वेंकट राव, एम श्रीनिवास राव, एमए शिनू, जगन्नाथ राव आदि सक्रिय हैं.सुवर्णरेखा घाट पर जुटेंगे तेलुगूवासीकार्तिक के तीसरे सोमवार को साकची सुवर्णरेखा नदी (गांधी घाट) घाट पर तेलुगूवासी जुटेंगे. भजन-कीर्तन के अलावा भगवान शिव की पूजा अर्चना करेंगे. यहां आवला वृक्ष के नीचे कार्यक्रम करने का अलग महत्व है. हालांकि अब नदी घाट पर आंवला का वृक्ष नहीं के बराबर है. यहां तेलुगूवासी अलग-अलग भोजन करेंगे. कई परिवार घरों से स्वादिष्ट व्यंजन तैयार कर वहां ले जायेंगे. पूजा-अर्चना के बाद बैठकर भोजन करेंगे. जबकि कई परिवार, संस्था व क्लब मिलकर यहां पहुंचकर भोजन तैयार करेंगे. भगवान की पूजा अर्चना के बाद सामूहिक भोज करेंगे. यह परंपरा पिछले एक सौ वर्ष से हो रही है.स्वर्णरेखा घाट के अलावा आदित्यपुर स्थिति खरकई नदी घाट पर भगवान शिव की पूजा-अर्चना. फिर आदित्यपुर जय प्रकाश उद्यान में सामूहिक वनभोजन का आयोजन किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भगवान शिव का दीप अलंकार आज
भगवान शिव का दीप अलंकार आज- बिष्टुपुर राममंदिर में 21016 अौर बारीडीह नोकल अम्मा मंदिर में 5001 दीप प्रज्वलित होंगे वरीय संवाददाता, जमशेदपुरतेलुगू पंचांग के मुताबिक कार्तिक माह के तीसरे सोमवार को भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जायेगी. आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर प्रांगण बिष्टुपुर में 21016 दीपों का अलंकार किया जायेगा. यह कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement