21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील: पहली छमाही के वित्तीय परिणाम घोषित, 2056 करोड़ मुनाफा

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने मंदी के बावजूद वित्तीय स्थिति में सुधार की है. टाटा स्टील ने दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणाम जारी किये हैं. कंपनी ने टैक्स समेत तमाम देनदारियों के बाद प्रथम छमाही (अप्रैल से लेकर सितंबर तक) 2056 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. बीते वित्तीय वर्ष की प्रथम […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील ने मंदी के बावजूद वित्तीय स्थिति में सुधार की है. टाटा स्टील ने दूसरी तिमाही और पहली छमाही के वित्तीय परिणाम जारी किये हैं. कंपनी ने टैक्स समेत तमाम देनदारियों के बाद प्रथम छमाही (अप्रैल से लेकर सितंबर तक) 2056 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. बीते वित्तीय वर्ष की प्रथम छमाही में 234 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया गया था.

दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर माह तक) में भी वित्तीय वर्ष का परिणाम बेहतर रहा है. पिछले साल कंपनी को दूसरी तिमाही में 364 करोड़ का नुकसान हुआ था. इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में 917 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है.

यूरोप में भी सुधार
टाटा स्टील के भारतीय ऑपरेशन का बेहतरीन प्रदर्शन बरकरार है. यूरोप में भी सुधार हुआ है, जिसके चलते परिणाम बेहतर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें