कलश यात्रा में शामिल होंगी 1008 महिलाएंश्री मंगसीर नवमी महोत्सव दो को -कलश यात्रा के दौरान निकलेगी भव्य झांकी संवाददाता. जमशेदपुर श्री राणीसती सत्संग समिति टाटानगर की ओर से दो दिसंबर(बुधवार) को 16 वां मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसका शुभारंभ सुबह आठ बजे कलश यात्रा से होगी जिसमें 1008 महिलाएं शामिल होंगी. कलश यात्रा (शोभा यात्रा) राणी सती मंदिर गर्ल्स स्कूल रोड, जुगसलाई से प्रस्थान कर गुरुद्वारा,नया बाजार,चौक बाजार होते हुए वापस राणी सती मंदिर आयेगी. कलश यात्रा के दौरान भव्य झांकी निकलेगी जिसमें दादीजी का रथ, ढोल नगाड़े के साथ भजन करते हुए दादी के भक्त जुगसलाई का भ्रमण करेंगे. अपराह्न दो बजे से रंगलाल मैरिज हाउस, डी कोस्टा रोड, जुगसलाई में 1008 महिलाअों द्वारा सामाूहिक मंगल पाठ का आयोजन किया जायेगा. मंगल पाठ वाचन कोलकाता के वाचक विनोद कुमार करेंगे. पाठ के दौरान कोलकाता के मंदिरा ग्रुप द्वारा नृत्य नाटिका पेश की जायेगी. इसके जरिये दादी जी के जीवन पर चित्रण किया जायेगा. चार दिसंबर को दादी का भव्य श्रृंगार किया जायेगा एवं शाम सात बजे राणी सती मंदिर में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी. महोत्सव की तैयारी प्रारंभ हो चुकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
कलश यात्रा में शामिल होंगी 1008 महिलाएं
कलश यात्रा में शामिल होंगी 1008 महिलाएंश्री मंगसीर नवमी महोत्सव दो को -कलश यात्रा के दौरान निकलेगी भव्य झांकी संवाददाता. जमशेदपुर श्री राणीसती सत्संग समिति टाटानगर की ओर से दो दिसंबर(बुधवार) को 16 वां मंगसीर नवमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इसका शुभारंभ सुबह आठ बजे कलश यात्रा से होगी जिसमें 1008 महिलाएं शामिल होंगी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement