नेशनल क्रिएटिविटी अोलंपियाड आज से फ्लैग::: इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियर्स की ओर से हो रहा दो दिवसीय आयोजन देशभर की कुल 20 टीमें ले रही हिस्सा, प्रेस वार्ता में दी गयी जानकारीफोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियर्स की आेर से शनिवार से दो दिवसीय नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड का आयोजन होगा़ कार्यक्रम साकची स्थित इंस्टीट्यूट में होगा़ इसमें शहर समेत अलग-अलग राज्यों की कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी़ यह जानकारी शुक्रवार को इंस्टीट्यूट की ओर से संवाददाता सम्मेलन में दी गयी़ बताया गया कि अोलंपियाड दो सत्राें में होगा़ पहले सत्र में विद्यार्थियों को वैज्ञानिक मॉडल मेकिंग से जुड़ी बातें बतायी जायेंगी फिर उसी समय बच्चे उसका प्रैक्टिकल करेंगे़ बच्चे मॉडल भी तैयार करेंगे. पहले सत्र की प्रतियोगिता में अधिकांशत: बाहरी स्कूल के बच्चे ही शामिल हैं. शहर के 8 निजी स्कूलों के प्रतिभागी इसमें शामिल हो रहे हैं. दूसरे सत्र में बच्चे मॉडल बना कर इंस्टीट्यूट ले जायंगे़ यहां मॉडलों का अवलोकन होगा़ सुबह 9 बजे अोलंपियाड का उद्घाटन होगा़ इस मौके पर मुख्य अथिति अवनीश गुप्ता जबकि समापन सत्र के मुख्य अतिथि अमिताभ बख्शी रहेंगे. प्रेस वार्ता में आइएसडब्ल्यूपी कंपनी के एमडी नीरजकांत, संस्थान के सचिव दिनेश प्रसाद, प्रबल पात्रा, अनुराग अग्निहोत्री अौर अभिषेक कुमार उपस्थित थे. —–इन स्कूलों की टीमें ले रही हिस्सा विद्या भारती चिन्मया विद्यालय, एमएनपीएस, लोयोला स्कूल, राजेंद्र विद्यालय, डीएवी बिष्टुपुर, संत नंदलाल विद्या मंदिर घाटशिला, मिसेज केएमपीएम इंटर कॉलेज, एइसीएस तुरामडीह
BREAKING NEWS
Advertisement
नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड आज से
नेशनल क्रिएटिविटी अोलंपियाड आज से फ्लैग::: इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियर्स की ओर से हो रहा दो दिवसीय आयोजन देशभर की कुल 20 टीमें ले रही हिस्सा, प्रेस वार्ता में दी गयी जानकारीफोटो मनमोहन लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर इंस्टीट्यूट अॉफ इंजीनियर्स की आेर से शनिवार से दो दिवसीय नेशनल क्रिएटिविटी ओलंपियाड का आयोजन होगा़ कार्यक्रम साकची स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement