24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान सुबह 7 से दिन के तीन बजे तक

मतदान सुबह 7 से दिन के तीन बजे तकचाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ में मतदान आज (फ्लैग) (फोटो दुबेजी)-648 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट, 81 बूथ अति संवेदनशील———————————–चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ की स्थिति एक नजर में कुल मतदान केंद्र- 648मतदान केंद्र के भवनों की संख्या- 254कुल वोटर- 2,33,381अति संवेदनशील मतदान केंद्र- 81संवेदनशील मतदान केंद्र- 210सामान्य मतदान […]

मतदान सुबह 7 से दिन के तीन बजे तकचाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ में मतदान आज (फ्लैग) (फोटो दुबेजी)-648 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट, 81 बूथ अति संवेदनशील———————————–चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़ की स्थिति एक नजर में कुल मतदान केंद्र- 648मतदान केंद्र के भवनों की संख्या- 254कुल वोटर- 2,33,381अति संवेदनशील मतदान केंद्र- 81संवेदनशील मतदान केंद्र- 210सामान्य मतदान केंद्र- 357सेक्टर- 49कलस्टर- 39रिजर्व समेत मतदानकर्मी- 2,850मतपेटी- 711 बड़ा, 711 छोटावाहन- 135( 65 बड़ा, 70 छोटा)स्ट्रांग रूम- घाटशिला कॉलेजमतगणना-19 दिसंबररिक्त पद-30निर्विरोध चुने गये- 234कितने पदों के लिए होगा चुनाव- 511कुल प्रत्याशी- 1478वार्ड सदस्य के कुल पद-648वार्ड सदस्य के रिक्त पद-30निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य- 232वार्ड सदस्य के लिए चुनाव होगा- 386वार्ड सदस्य के चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी- 925मुखिया के कुल पद- 56 चुनाव होगा-56प्रत्याशियों की संख्या- 289पंचायत समिति सदस्य के कुल पद- 65निर्विरोध निर्वाचित- 2जितने पदों पर मतदान होगा- 63पंचायत समिति पद के कुल प्रत्याशी- 229जिला परिषद सदस्य के कुल पद- 6मतदान होगा-6कुल प्रत्याशी- 33—————————प्रखंडवार मतदान की स्थितिधालभूमगढ़मतदान केंद्र- 124भवन- 50मतदाता- 44, 381अति संवेदनशील मतदान केंद्र- 10संवेदनशील मतदान केंद्र- 51सामान्य मतदान केंद्र- 61सेक्टर-12कलस्टर- 9रिजर्व समेत कर्मी- 545मतपेटी- 136 बड़ा 136 छोटाकुल वार्ड सदस्य के पद- 124रिक्त पद- 4निर्विरोध निर्वाचित – 40जितने पद के लिए मतदान होगा- 80 प्रत्याशियों की संख्या- 204मुखिया के कुल पद- 11मतदान होगा- 11प्रत्याशियों की संख्या- 80पंचायत समिति सदस्य के कुल पद- 12 मतदान होगा-12प्रत्याशियों की संख्या-59जिला परिषद सदस्य के कुल पद- 1मतदान होगा-1प्रत्याशियों की संख्या- 10————————————चाकुलिया मतदान केंद्र- 218भवन- 86मतदाता- 78,342अति संवेदनशील मतदान केंद्र- 62संवेदनशील मतदान केंद्र- 76सामान्य मतदान केंद्र- 80सेक्टर-20कलस्टर- 17रिजर्व समेत कर्मी- 959 मतपेटी- 239 बड़ा 239 छोटाकुल वार्ड सदस्य के पद- 218वार्ड सदस्य के रिक्त पद- 6निर्विरोध निर्वाचित वार्ड सदस्य- 80जितने पद के लिए मतदान होगा- 132प्रत्याशियों की संख्या- 324मुखिया के कुल पद- 19मतदान होगा- 19प्रत्याशियों की संख्या- 105पंचायत समिति सदस्य के कुल पद- 22पद जिसके लिए मतदान होगा-22प्रत्याशियों की संख्या-82जिला परिषद सदस्य के कुल पद- 2मतदान होगा-2प्रत्याशियों की संख्या- 13———————-बहरागोड़ामतदान केंद्र- 306भवन- 118मतदाता- 1,10,658अति संवेदनशील मतदान केंद्र- 9संवेदनशील मतदान केंद्र- 81सामान्य मतदान केंद्र- 216सेक्टर-17कलस्टर- 13रिजर्व समेत कर्मी- 1346मतपेटी- 336 बड़ा 336 छोटावार्ड सदस्य के पद- 306वार्ड सदस्य के रिक्त पद- 20निर्विरोध निर्वाचित- 112कितने पद के लिए मतदान – 174 प्रत्याशियों की संख्या- 397मुखिया के कुल पद- 26कितने पद के लिए मतदान होगा- 26प्रत्याशियों की संख्या- 104पंचायत समिति सदस्य के कुल पद- 31निर्विरोध निर्वाचित- 2जिसके लिए मतदान होगा-29प्रत्याशियों की संख्या-88जिला परिषद सदस्य के कुल पद- 3जिसके लिए मतदान होगा-3प्रत्याशियों की संख्या- 12 वरीय संवाददाता, जमशेदपुरचाकुलिया, बहरागोड़ा अौर धालभूमगढ़ के 648 मतदान केंद्रों में शनिवार को मतदान होगा. तीनों प्रखंड में कुल 2, 33, 381 मतदाता मतदान करेंगे. मतदान को लेकर तीनों प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. यह जानकारी उपायुक्त सह जिला निर्वाचन (पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल एवं एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने जिला मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. संवाददाता सम्मेलन में जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय मौजूद थीं. उपायुक्त ने कहा कि मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. 2850 मतदानकर्मियों को को अॉपरेटिव कॉलेज से कलस्टर के लिए रवाना कर दिया गया है. प्रथम एवं द्वितीय चरण में किसी मतदानकर्मी को दुबारा नहीं भेजा गया है. तृतीय चरण में कुछ अौर चतुर्थ चरण में कई मतदानकर्मियों को दुबारा चुनाव ड्यूटी में लगाया जायेगा. जमशेदपुर अौर पोटका में चतुर्थ चरण में मतदान होने हैं जो गैर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. एक मतदानकर्मी को दो बार संवेदनशील क्षेत्र में मतदान ड्यूटी नहीं करना पड़े यह ध्यान में रख कर दुबारा भेजा जायेगा. मतदान के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था : एसएसपी एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए सीआरपीएफ के साथ सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र और बूथ की संवेदनशीलता का आकलन कर सुरक्षा की रणनीति बनायी गयी है. मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था दी जायेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा वोटर वोटर निर्भीक होकर मतदान कर सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें