जमशेदपुर: आपूर्ति में कमी बता कर आलू की मनमाना दर वसूल रहे मुनाफाखोरों पर मंगलवार को प्रशासनिक डंडा चला. प्रभात खबर द्वारा आलू की कालाबाजारी का खुलासा करने के महज 12 घंटे के अंदर हरकत में आयी कृषि उत्पादन बाजार समिति ने तीन ट्रक आलू पकड़ा.
एक ट्रक से आलू उतारा जा रहा था, जबकि दो ट्रक सड़क किनारे खड़ा था. माल उतारते ट्रक से सात हजार रुपये जुर्माना वसूला गया. इधर समिति में मंगलवार को छह ट्रक आलू आया. अब रांची से भी आलू आने लगा है. समिति के सचिव ने कहा कि अब पहले की तरह बाजार में 24 घंटे छापामारी जारी रहेगी. बाहर में आलू-प्याज व खाद्यान्न उतरने नहीं दिया जायेगा. दूसरी ओर, मानगो चौक के समीप खाद्यान (चावल ) लदा ट्रक पकड़ाया. ट्रक त्रिलोक स्टोर में माल उतार रहा था. उसे टैक्स का पांच गुणा 6500 रुपये फाइन लगा कर छोड़ा गया.
रांची से आ रहा है नया आलू
शहर में रांची से नया आलू आने लगा है. इससे दाम में कमी के आसार है. आलू प्याज लहसुन विक्रेता संघ के अध्यक्ष राज कुमार साह ने बताया कि प्रतिदिन 200 से 250 बोरा आलू रांची से आ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर ज्यादा आलू आता है ,तो दामों में कुछ फर्क पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि यूपी से आलू मंगाने पर भाड़ा अधिक लग रहा है. ऐसी स्थिति में ऊंची कीमत पर आलू बेचना मजबूरी है.