डालखाई रे डालखाई, जा जा मन मोर…- ओड़िया समाज का संस्कृति से जुड़े रहना प्रशंसनीय : सांसद (मनमोहन 17 से 21)- उत्कल एसोसिएशन साकची का 82वां स्थापना दिवस मना – ओड़िशा के कलाकारों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर शहर के ओड़िया समाज की कला व संस्कृति में ओड़िशा राज्य की पूरी छवि दिखाई देती है. समाज के लोग अपने कार्यक्रम में अपनी कला व संस्कृति को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करते हैं. यह समाज के लिए गर्व की बात है. उक्त बातें उत्कल एसोसिएशन के 82वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो ने मुख्य अतिथि के रूप में कही. साकची स्थित उत्कल एसोसिएशन में कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान ओड़िशा के कलाकाराें ने डालखाई रे डालखाई, जा जा मन मोर… सहित विभिन्न गीत पर नृत्य किया. श्रद्धा डांस ग्रुप ने एक से बढ़ कर एक नृत्य पेश किया. ————————एसोसिएशन जल्द खोलेगा स्कूल : पतिमौके पर उत्कल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कांत पति ने बताया कि उत्कल एसोसिएशन ओड़िया समाज के लोगों का केंद्रीय स्थल है. एसोसिएशन बहुत जल्द अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलने जा रहा है. वहीं भगवान जगन्नाथ जी का मंदिर निर्माण का फैसला लिया गया है. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी लक्ष्मी विजय दास ने किया. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्रीकांत पति ने दिया. मौके पर तरुण कुमार महंती, मनोरंजन दास, डा.पीके दूबे, तारा चंद्र महंती, संजय पात्रा, निरंजन नायक, प्रतिभा महंती, प्रभात दास सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
डालखाई रे डालखाई, जा जा मन मोर…
डालखाई रे डालखाई, जा जा मन मोर…- ओड़िया समाज का संस्कृति से जुड़े रहना प्रशंसनीय : सांसद (मनमोहन 17 से 21)- उत्कल एसोसिएशन साकची का 82वां स्थापना दिवस मना – ओड़िशा के कलाकारों ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रम संवाददाता, जमशेदपुर शहर के ओड़िया समाज की कला व संस्कृति में ओड़िशा राज्य की पूरी छवि दिखाई देती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement