27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रेष्ठो दुर्गा पूजा : जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब ओवरऑल बेस्ट

श्रेष्ठो दुर्गा पूजा : जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब ओवरऑल बेस्ट ::::::::लोगो जरूर लगायें::::::फ्लैग:::: प्रभात खबर के श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रभात खबर की ओर से आयोजित श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के विजेताअों को काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो […]

श्रेष्ठो दुर्गा पूजा : जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब ओवरऑल बेस्ट ::::::::लोगो जरूर लगायें::::::फ्लैग:::: प्रभात खबर के श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर प्रभात खबर की ओर से आयोजित श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के विजेताअों को काशीडीह कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में मंगलवार को मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो ने सम्मानित किया. मौके पर लकी ड्रॉ के जरिये शॉपिंग फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा भी की गयी. लकी ड्रॉ मुख्य अतिथि ने निकाला. मुख्य अतिथि व जज सम्मानित इससे पहले प्रभात खबर, जमशेदपुर के संपादक रंजीत प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि और जज छायाकार मनोज कुमार का स्वागत किया. प्रभात खबर, जमशेदपुर के यूनिट हेड अनूप सरकार ने अतिथियों का स्वागत किया. एसएमएस व जज ने लिया फैसलानाट्य निर्देशक अवतार सिंह और छायाकार मनोज कुमार श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के जज थे. मनोज कुमार ने कहा कि वह पहली बार ऐसे कार्यक्रम में जज बने थे. हर पंडाल यूनिक था. निर्णय करने में मुश्किल हो रही थी. प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा पाठकों के एसएमएस और जज के निर्णय के बाद लिया गया. संचालन पत्रकार दुर्योधन सिंह ने किया. कार्यक्रम से मिलता है हौसला मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से पूजा पंडाल आयोजकों को हौसला मिलता है. उनमें सर्वश्रेष्ठ करने की भावना जगती है. शहर में एक से बढ़कर एक पूजा पंडाल सजाये जाते हैं. पूजा को लेकर लोग सजग होते हैं. इससे जन भावना का संदेश लोगों तक पहुंचता है. ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए. इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद. श्रेष्ठो दुर्गा पूजा प्रतियोगिता के विजेता———बेस्ट ओवरऑल विनर : जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब, आदित्यपुर ————बेस्ट ओवरऑल रनर : श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बागबेड़ा ———— बेस्ट आइडल विनर : हिंद क्लब, रानीकूदर ————–बेस्ट आइडल रनर अप : वेस्ट दुर्गा पूजा समिति, सोनारी —————–बेस्ट पंडाल विनर : एग्रिको दुर्गा पूजा समिति ————बेस्ट पंडाल रनर अप : श्रीराम मंदिर दुर्गा पूजा समिति, सोनारी—————– बेस्ट लाइटिंग विनर : जयराम यूथ स्पोर्टिंग क्लब, अादित्यपुर ——बेस्ट लाइटिंग रनर : न्यू सिदगोड़ा पूजा कमेटी (सिनेमा मैदान)—————— बेस्ट डेकोरेशन विनर : कदमा न्यू फार्म एरिया ——–बेस्ट डेकोरेशनरनर : ठाकुर प्यारा सिंह काशीडीह सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति————— शॉपिंग फेस्टिवल के विजेताओं की भी हुई घोषणा प्रभात खबर की ओर से पूजा के दौरान 15 अक्तूबर से 15 नवंबर तक शहरवासियाें के लिए शॉपिंग फेस्टिवल भी आयोजित किया गया था. इसके तहत विभिन्न दुकानों में शॉपिंग करने वाले खरीदार को कूपन दिये गये थे. कूपन का लकी ड्रॉ निकाला गया और विजेताओं की घोषणा की गयी. केशवजी छगनलाल, छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स, नागरमल, कुलदीप संस ज्वेलर्स, डेज ऑनर्स, नटवरलाल सुखलाल ज्वेलर्स, सी बी एल डेवलपर्स, कूकवेल, मधुसूदन बिल्डर्स, श्रीनाथ होम्स व लक्ष्य कंस्ट्रक्शन इसके मुख्य पार्टिसिपेंट्स थे. शॉपिंग फेस्टिवल के विनर विनर का नाम गिफ्ट लक्ष्मी हेंब्रम वैक्यूम क्लिनर प्रियंका कुमारी वाटर प्यूरिफायर गोराचंद महतो टी सेट आर राजेश्वरी कप सॉसर सेट (चार पीस)नीरज कुमार ठाकुर कप सॉसर सेट (चार पीस)मोहम्मद माजिद हैंड ब्लेंडर अमित प्रमाणिक हैंड ब्लेंडरशांता सिंह लैपटॉप बैग विश्वजीत कुमार सतपथी लैपटॉप बैग भवेश कुमार झा सॉसर पैन (नॉन स्टिक)बालेश्वर केवट सॉसर पैन (नॉन स्टिक)मुकेश वाघेला हैलजन हिटर शिल्पी कुमारी हैलजन हिटर सीता देवी तावा (नॉन स्टिक) शिखा तावा (नॉन स्टिक)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें