27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीताडीह ग्रामीण बैंक में मैनेजर की हार्टअटैक से मौत (ऋषि)

कीताडीह ग्रामीण बैंक में मैनेजर की हार्टअटैक से मौत (ऋषि)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह ग्रामीण बैंक परिसर में सोमवार को सुबह सवा ग्यारह बजे मैनेजर आरपी सिंह (51) की हार्टअटैक से मौत हो गयी. आरपी सिंह डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी डुप्लेक्स में रहते थे. बैंक के कर्मचारी आनन-फानन में मैनेजर को इलाज के लिए टीएमएच ले […]

कीताडीह ग्रामीण बैंक में मैनेजर की हार्टअटैक से मौत (ऋषि)वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह ग्रामीण बैंक परिसर में सोमवार को सुबह सवा ग्यारह बजे मैनेजर आरपी सिंह (51) की हार्टअटैक से मौत हो गयी. आरपी सिंह डिमना रोड वाटिका ग्रीन सिटी डुप्लेक्स में रहते थे. बैंक के कर्मचारी आनन-फानन में मैनेजर को इलाज के लिए टीएमएच ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बैंक बंद कर दिया गया. आसपास के लोग व बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारियों में माहौल गमगीन हो गया. आरपी सिंह परसुडीह ग्रामीण बैंक के मैनेजर हैं. कीताडीह ग्रामीण बैंक के मैनेजर अर्जून लाल ठाकुर के छुट्टी पर जाने के कारण आरपी सिंह कीताडीह ग्रामीण बैंक में डिप्टेशन किया गया था. वह सोमवार को पहले दिन कीताडीह बैंक गये थे. ————बाथरुम में आया अटैकबैंक कर्मचारियों के मुताबिक आरपी सिंह सुबह में अपनी कार से बैंक पहुंचे. कार पर चालक बैठा हुआ था. बैंक आने के बाद वह 11 बजे के लगभग शौच करने गये. इसी दौरान उन्हें अटैक आया. उन्होंने बाथरुम से बैंक के कल्याण नामक कर्मचारी काे आवाज लगायी. कल्याण उन्हें अन्य कर्मचारियों की मदद से बाथरुम से निकालकर बैंक कैंपस में लाकर कुर्सी पर बैठाया. कुछ सैकेंड़ के बाद वह लेट गये. वहां के कर्मचारी कुछ दुरी पर चांदसी डॉक्टर को लेकर बैंक पहुंचे. चांदसी डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. फिर अन्य कर्मचारी लोगों की मदद से उन्हें टीएमएच ले गये. बाथरुम में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें