यज्ञ भाव से किया गया कार्य करता है मुक्त (फोटो दुबेजी की होगी)फ्लैग::: सीआइआरडी के साधना शिविर में बोले स्वामी निर्विशेषानंद लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आसक्ति एवं कर्म फल से सुख की कामना त्याग कर जो कर्म किया जाय, वह यज्ञ हो जाता है. यह मानव मन की समस्या है कि वह कर्मों के मनोनुकूल परिणाम नहीं आने पर दुखी हो जाता है और उस से बंध जाता है. इसलिए, बंधन एवं शोक से बचने का एक ही उपाय है कि प्रत्येक कर्म को यज्ञ बना दिया जाय. लेकिन, यदि ऐसा नहीं किया जाय तो हर कर्म मनुष्य को बंधन में बांधेगा ही. उक्त बातें स्वामी निर्विशेषानंद तीर्थ ने सोमवार को सर्किट हाउस एरिया स्थित आत्मीय वैभव विकास केंद्र (सीआइआरडी) में चल रहे माह व्यापी साधना शिविर को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि मनुष्य को किसी भी चीज के संबंध में स्वामित्व भाव का त्याग करने के बाद ही जीवन के सुखों एवं अनुभवों को ग्रहण करना चाहिए. स्वामीजी ने बताया कि उपनिषद् बताता है कि प्रत्येक चीज ब्राह्मण या ईश्वर में अवस्थित है, इसलिए वह ईश्वर की है. फिर इस प्रकार का विचार कि मेरा शरीर, मेरा पुत्र, मेरा मकान, मेरी संपत्ति आदि मन में लाना उचित नहीं. स्वयं को किसी चीज, यहां तक कि अपने शरीर का भी मालिक समझने का अर्थ सृष्टि को उसके आधार से ही च्युत करने जैसा है. स्वामी जी ने कहा कि यह त्याग मन में होता है. इसका आशय अहं एवं स्वामित्व भाव को छोड़ना है. आध्यात्मिक होने का अर्थ ही स्वामित्व भाव को हटा देना है. इसीलिए, उपनिषद् कहता है कि संसार से व्यवहार करते समय आसक्ति से मुक्त रहें. क्रियाकलापों को करते समय मन में वैराग्य के उच्च भावों को भरने वाला कारण त्याग है, जो हर कर्म को यज्ञ बना देता है. यज्ञ भाव से कर्म करने पर आप बंधन मुक्त हो जायेंगे. साधना शिविर को सफल बनाने में डॉ एनके दास, डॉ आलोक सेनगुप्ता, डॉ सुनील नंदवानी आदि मुख्य रूप से योगदान कर रहे हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
यज्ञ भाव से किया गया कार्य करता है मुक्त
यज्ञ भाव से किया गया कार्य करता है मुक्त (फोटो दुबेजी की होगी)फ्लैग::: सीआइआरडी के साधना शिविर में बोले स्वामी निर्विशेषानंद लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर आसक्ति एवं कर्म फल से सुख की कामना त्याग कर जो कर्म किया जाय, वह यज्ञ हो जाता है. यह मानव मन की समस्या है कि वह कर्मों के मनोनुकूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement