बच्चों संग बड़ों ने की खूब मस्ती प्रभात खबर व क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज का विजया गोल्डन टाउन सोनारी में मोहल्ला इवेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित विजया गोल्डन टाउन में रविवार शाम बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी खूब मस्ती की. उन्होंने डांस, म्यूजिकल चेयर समेत कई प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया. मौका था प्रभात खबर और क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज की ओर से आयोजित मोहल्ला इवेंट का. इस दौरान दर्शकों के मनोरंजन के लिए बीच-बीच में लकी ड्रॉ भी हुआ और उनसे प्रश्न भी पूछे गये. इसमें सही जवाब देने वालों को गिफ्ट दिया गया.डांस में बच्चों ने दिखायी प्रतिभा : बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया. इस दौरान उन्होंने चितियां कलाइयां…, चल बेटा सेल्फी ले ले …, डांस बसंती… जैसे गानों पर डांस किया.म्यूजिकल चेयर : प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. लोगों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया. महिलाओं की नजर कुर्सियों पर ही गड़ी थी. कार्यक्रम का संचालन प्रोफेशनल कॉलेज की शीतल सिंह ने किया. संस्थान की ही प्रतीक्षा ननकानी जज की भूमिका में थीं. प्रतियोगिता के विजेता डांस प्रथम : हर्ष, द्वितीय : इशान, तृतीय : युवांशम्यूजिकल चेयर प्रथम : आरती ग्रोवर, द्वितीय : प्रमिला मिंज, तृतीय : पूनम वर्मा कोट —————कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा. इसके माध्यम से बच्चों का खूब मनोरंजन हुआ. इसमें महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. ऐसे कार्यक्रम होने से बच्चों को प्रतिभा दिखाने का प्लेटफॉर्म मिलता है. इसके लिए प्रभात खबर को धन्यवाद. -राकेश कुमार तिवारी, प्रेसिडेंट, विजया गोल्डन टाउन ऑनर्स एसोसिएशन ऐसे कार्यक्रम बराबर होने चाहिए. इससे सोसायटी के लोगों का खूब मनोरंजन हुआ. लोगों ने संडे को इंज्वाय किया.-अनिल महतो, असिस्टेंट सिक्रेटरी, विजया गोल्डन टाउन ऑनर्स एसोसिएशन
BREAKING NEWS
Advertisement
बच्चों संग बड़ों ने की खूब मस्ती
बच्चों संग बड़ों ने की खूब मस्ती प्रभात खबर व क्रिएटिव हर्ट्स प्रोफेशनल कॉलेज का विजया गोल्डन टाउन सोनारी में मोहल्ला इवेंट लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सोनारी स्थित विजया गोल्डन टाउन में रविवार शाम बच्चों के साथ-साथ बड़ों ने भी खूब मस्ती की. उन्होंने डांस, म्यूजिकल चेयर समेत कई प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया. मौका था […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement