छठ पूजा : 20 से 50 फीसदी बढ़ी डाला-सूप की कीमत (मनमोहन 4 से 9) – पूजन सामग्रियों से पटे शहर के बाजार – रविवार से शुरू हो रहा चार दिवसीय पर्व संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली खत्म होते ही आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो जाती है. इसका असर बाजार पर भी दिखने लगा है. बाजार में डाला-सूप की अस्थायी दुकानें सजने लगी हैं. लोगों ने सूप व डाला की खरीदारी शुरू कर दी है. पिछले साल की तुलना में डाला-सूप की कीमत में 20 से 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल जो डाला 20 से 180 रुपये में मिलता था. वह इस वर्ष 30 से 250 रुपये में मिल रहा है. वहीं सूप की कीमत पिछले साल 20 से 40 रुपये थी. वह बढ़ कर 25 से 50 रुपये हो गयी है. छठ में उपयोग होने वाले सूप व डाला बाजार में उतरने से बाजार का माहौल छठमय होने लगा है. कई ने तो छठ की खरीदारी लगभग पूरी कर ली है. लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ रविवार को नहाय खाय से शुरू हो रहा है. इसकी पूजन सामग्रियों से बाजार सज गया है. पूजन सामग्रियों में सूप-डाला व नारियल की कीमत भी उछाल पर है. हालांकि मौसमी फलों में थोड़ी नरमी जरूर है. छठ पूजा को लेकर घरों में साफ-सफाई आदि शुरू हो गयी है. लोहे का चूल्हा आया बाजार में छठ का प्रसाद लकड़ी पर बनाने की परंपरा है. इसे लेकर बाजार में लोहे का विशेष प्रकार चूल्हा आया है़ इसमें लकड़ी लगाकर छठ का प्रसाद बनाया जा सकता है़ बाजार में इसकी कीमत 200 से 350 रुपये तक है़ कहां से आता है सूप-डाला शहर में ओड़िशा, गया, दुमका, रायरंगपुर से सूप-डाला आता है पूजन सामग्रियों की कीमत (रुपये में) सामग्री-2014 में – 2015 में सूप-20 से 40 25 से 50 डाला- 20 से 180 30 से 250 बांस की कीमत व परिवहन शुल्क में बढ़ोतरी के कारण इस साल डाला व सूप की कीमत थोड़ी अधिक है. -इमरान, डाला व सूप विक्रेता, साकची बाजार
BREAKING NEWS
Advertisement
छठ पूजा : 20 से 50 फीसदी बढ़ी डाला-सूप की कीमत (मनमोहन 4 से 9)
छठ पूजा : 20 से 50 फीसदी बढ़ी डाला-सूप की कीमत (मनमोहन 4 से 9) – पूजन सामग्रियों से पटे शहर के बाजार – रविवार से शुरू हो रहा चार दिवसीय पर्व संवाददाता, जमशेदपुरदीपावली खत्म होते ही आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो जाती है. इसका असर बाजार पर भी दिखने लगा है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement