जमशेदपुर: अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्यों ने साकची थाना के पुलिस अधिकारी पर पिस्तौल तानी, गोली चलायी. मगर मिस फायर हो गया. इसके बाद फरार हो गये. पुलिस ने फरार अपराधी के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है. दोनों को साकची थाना में रख कर पूछताछ कर रही है. घटना की पुष्टि एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने की. उन्होंने कहा कि पुलिस फरार अपराधी की तलाश कर रही है.
फायरिंग कर भाग रहे थे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक अखिलेश गिरोह का सदस्य दीपावली के दिन भालूबासा में ठहरा हुआ था. काली पूजा में उसका किसी से विवाद हो गया. इसके बाद अपराधी ने भालूबासा चौक के पास फायरिंग की और वहां से भागने लगा. लोगों ने इसकी सूचना सीतारामडेरा पुलिस को दी.
सीतारामडेरा पुलिस ने अपराधी का पीछा करना शुरू किया. सूचना के बाद साकची पुलिस भी सामने से भाग रहे अपराधी को घेर लिया. अपराधी ने साकची पुलिस पदाधिकारी पर पिस्तौल तान दी.संयोग से मिस फायर हो गया. इसके बाद अपराधी चकमा देकर फरार हो गये.
बड़ी घटना करनेवाले थे
पुलिस के मुताबिक अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे. पुलिस फरार अपराधी की तलाश में शहर से बाहर भी छापामारी कर रही है. अपराधी के मोबाइल फोन के डिटेल पर भी छानबीन की जा रही है. पुलिस ने कहा कि अन्य आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.