बाल दिवस – 14 नवंबर :::असंपादितउम्र में कम लेकिन इनकी सफलता में है दम… लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस पर हर साल पूरे भारत वर्ष में बाल दिवस मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरु बच्चों से काफी ज्यादा प्रेम करते थे. यही कारण है कि हर साल इस दिन को पूरे देश में त्योहार की तरह मनाया जाता है. स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन खास होता है. इस बाल दिवस के मौके पर लाइफ@जमशेदपुर की टीम पेश कर रही है शहर के ऐसे प्रतिभावान बच्चों की कहानी जिन्होने कम समय में ही अपनी प्रतिभा के बल पर शहर का नाम रौशन किया है. यह युवा भले ही उम्र में कम है लेकिन इनकी सफलता में सालों की कड़ी मेहनत, लगन झलकता है. ऐसे बच्चों की कहानी को बयां करती लाइफ@जमशेदपुर की खास रिपोर्ट. लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासन व एकता जरुरी – सीओ किशोर सिंह37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिग ऑफिसर किशोर सिंह बताते हैं कि बाल दिवस के दिन स्कूलों व शिक्षण संस्थान में तरह तरह से सांस्कृतिक कार्यक्रम चलाये जाते हैं. स्टूडेंट्स के साथ साथ तमाम लोगों को इस दिन लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए. व उस लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासन व एकता को जीवन में अपनाने की जरुरत है. तभी लक्ष्य को पाया भी जा सकता है व अपनी संस्कृति को बचाये भी रखा जा सकता है. हर व्यक्ति को अपने आप में इस बदलाव को अपनाने की जरुत है तभी हम एक बेहतर स्टूडेंट, जिम्मेदार नागरिक बन सकते हैं. नाम- निशू कुमारी, आदित्यपुर निवासी माता व पिता- कुंजन देवी व अखिलेश प्रसाद स्पेस साइंटिस्ट बनना है लक्ष्य- निशू वुमेंस कॉलेज की छात्रा निशू कुमारी बताती है कि मेरा सपना आगे चलकर स्पेस साइंटिस्ट बनना है. इसका एहसास मुझे तब हुआ जब जापान दौरे के दौरान मैं कई साइंटिस्ट से मिलकर स्पेस व उससे जुड़ी अहम जानकारियां हासिल की. निशू ने 2013 में एक ऐसा रुरल कूलर का निर्माण किया था जो वायु ऊर्जा को संरक्षित कर ठंडी हवा फेंकता हो. महज 2500 रुपये में तैयार किया गया इस प्रोजेक्ट के जरिये ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोग भी आसानी से ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. निशू बताती है कि अक्सर पढ़ायी को लेकर चिंता में रहती है. पिता को कम आय प्राप्त होने की वजह व 10वीं तक स्कॉलरशिप की धनराशि मिलने से सहायता हो जाती थी. अब फिर ऐसी ही कोई स्कॉलरशिप की तलाश में है जिससे अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें. इसके लिए निशू जी तोड़ मेहनत करती है. निशू को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इंस्पायर अवॉर्ड में पूरे इस्ट जोन में पहला स्थान हासिल किया था. जहां उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने सर्टिफिकेट से नवाजा था. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम से भी मिली. मई 2015 में निशू का सेलेक्शन भारत सरकार के द्वारा जापान जाने के लिए हुआ. पूरे झारखंड से सिर्फ निशू ही इस ट्रिप के लिए गयी. निशू बताती है कि इस ट्रिप में साइंस से जुड़ी अहम जानकारियों से अवगत हुई, साइंटिस्ट के पैनल से मुलाकात की, रॉकेट, रोबोर्ट के साथ एयरोनॉटिक साइंस, बायो साइंस व स्पेस से जुड़ी जानकारियों को हासिल किया. उस दौरान तकनीकी ज्ञान हासिल करने के साथ जापान के रिती रिवाज वहां की संस्कृति से भी अवगत हुई. निशू की उपलब्धियों के कारण ही उसे स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा 3 नवंबर को सम्मानित भी किया गया. निशू बताती है कि मुझे साइंस में काफी दिलचस्पी है. आगे चलकर स्पेस साइंटिस्ट बन देश के लिए कुछ हासिल करना चाहती हूं. निशू की मां कुंजन देवी बताती है कि बेटी के सपनों को पूरा करने के लिए हम पूरी कोशिश करेंगे. ताकि वो अपने सपनों की उड़ान भर सकें. ————————————नाम- गोरा हो, खेलारीसाही, खरसांवा निवासी माता व पिता- चैमानी हो व खैरो होचिल्ड्रेन डे गोरा को मिलेगा चिल्ड्रेन नेशनल अवॉर्ड गोरा का लक्ष्य उसके तीर के समान है जो सीधे लक्ष्य को पाने के बाद ही रुकता है. बेहद ही गरीब परिवार से ऊपर उठकर आने वाले आर्चरी के खिलाड़ी गोरा के हाथों में चिल्ड्रेन डे के मौके पर चिल्ड्रेन नेशनल अवॉर्ड होगा. दिल्ली में 14 नवंबर को राष्ट्रपति गोरा हो को अवॉर्ड देकर सम्मानित करेंगे. 15 साल के गोरा ने बेहद ही कम उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर पूरे झारखंडवासियों का दिल जीतने के साथ नाम भी ऊंचा किया है. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गोरा के पिता हैंडीकेप है ऐसे में परिवार के पास आय का कोई भी साधन नहीं है. बावजूद इसके अपनी आर्चरी की ट्रेनिंग के लिए समय निकालता है. गोरा ने 2014 में रांची में आयोजित हुए 60 वें नेशनल स्कूल गेम्स में 20 मीटर में 20, 30 मीटर, ओवरऑल और टीम कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल किया है. आंद्र प्रदेश के विजयपदा में आयोजित हुए 7वें मिनी नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में 20 व 30 मीटर में गोल्ड व ओवर ऑल में गोल्ड (ओलंपिक राउंड) व टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया था. शहर के जेआरडी में आयोजित हुए 35वें सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप में 30 मीटर में सिल्वर व ओवरऑल में गोल्ड (ओलंपिक राउंड) व टीम स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. गोरा हो का कहना है कि मैं आगे चलकर अपने देश के लिए खेलना चाहता हूं. वहीं मुझे यहां तक पहुंचने में अर्जुन मुंडा, मीरा मुंडा के साथ डीसी चंद्रशेखर सर के साथ मेरे कोच बीएस राव व हिमांशु शेखर का काफी योगदान रहा. ————————————नाम- लखी कुमारी पात्रो, बारीगोड़ा निवासी माता व पिता- पूर्णिमा देवी व विजय पात्रोयूथ एक्सचेंज कैंप व रिपब्लिक डे कैंप के लिए हुआ सेलेक्शन 14 साल की उम्र से ही लखी कुमारी पात्रो एनसीसी से जुड़ी हुई है. लखी का सपना है कि आगे चलकर सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें. लखी का सेलेक्शन यूथ एक्सचेंज कैंप के लिए हुआ है. इस कैंप के लिए पूरे जिले में केवल दो ही लड़कियों का चयन हुआ है, दूसरी लड़की धनबाद की रहने वाली शिफाली कुजूर है. जहां विदेश में जाकर ट्रेनिंग हासिल करेंगे. वहीं रिपब्लिक डे कैंप के तहत 26 जनवरी को दिल्ली के लाल किले में होने वाली परेड में हिस्सा लेंगी. लखी इसके लिए काफी उत्साहित है. लखी बताती है कि पीएम के साथ साथ राष्टपति से मिलने का मौका मिलेगा. वह मौका मेरे जीवन में काफी खास मौका होगा. लखी बताती है कि स्कूल के समय में मैं जूनियर विंग में थी अभी करीम सिटी कॉलेज में 12वीं की स्टूडेंट हूं और एनसीसी के सीनियर विंग से भी जुड़ी हुई हूं. शहर के साथ साथ हजारीबाग, धनबाद, बरौनी, पटना में मैंने अबतक एनसीसी के 12 कैंप में हिस्सा लिया है. जुलाई में थल सेना कैंप में हुए प्रतियोगिता में मैंने पुरस्कार हासिल किया था. जिसमें बिहार झारखंड के एडीजी ने मुझे मेडल देकर सम्मानित किया था. मेरे दादाजी भी सैनिक थे उनसे प्रेरित होकर व अपने सीनियर को देख मैं सेना में जाना चाहती हूं. ——————————————–
BREAKING NEWS
Advertisement
बाल दिवस – 14 नवंबर :::असंपादित
बाल दिवस – 14 नवंबर :::असंपादितउम्र में कम लेकिन इनकी सफलता में है दम… लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु के जन्म दिवस पर हर साल पूरे भारत वर्ष में बाल दिवस मनाया जाता है. पंडित जवाहर लाल नेहरु बच्चों से काफी ज्यादा प्रेम करते थे. यही कारण है कि हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement