आदित्यपुर: दक्षिण-पूर्व रेलवे प्रबंधन ने आदित्यपुर के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है. रेलवे के एइएन टाटानगर ललितेश कुमार के अनुसार प्लेटफॉर्म की लंबाई उपलब्ध जगह के अनुरूप अधिक से अधिक बढ़ाई जायेगी. जिससे कि लंबी से लंबी गाड़ियों के ठहरने पर यात्रियों को उतरने-चढ़ने में कठिनाई नहीं होगी. दो-तीन माह में टेंडर फाइनल होने के बाद प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने का काम शुरू हो जायेगा.
चढ़ने-उतरने में होती है कठिनाई
आदित्यपुर स्टेशन का प्लेटफॉर्म हाल के वर्षों में ऊंचा व लंबा किया गया, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ, क्योंकि यहां रुकने वाली लंबी दूरी की लंबी-लंबी रेलगाड़ियों का अधिकांश हिस्सा प्लेटफॉर्म के बाहर रहता है. कई डब्बों के प्लेटफार्म के बाहर रहने के कारण यात्रियों को गाड़ी से चढ़ने-उतरने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उक्त गाड़ियों का ठहराव यहां मात्र दो मिनट के लिए होता है. ऐसे में लोगों को नालियों को पार करते हुए पत्थर पर चलते हुए गाड़ी पर सवार होना पड़ता है. यही हाल गाड़ी से उतरने वाले यात्रियों का होता है. इससे हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
250 मीटर लंबा है प्लेटफॉर्म
आदित्यपुर स्टेशन का वर्तमान प्लेटफॉर्म 250 मीटर लंबा है. इसकी लंबाई कम से कम 300 मीटर तक बढ़ाई जा सकती है. तब नया प्लेटफॉर्म 550 मीटर लंबा हो जायेगा. प्लेटफॉर्म की लंबाई इसके दोनों (पूर्वी व पश्चिमी) छोरों पर बढ़ायी जायेगी.