जमशेदपुर : झारखंड के सरायकेला-खर्सवां जिले के एक जंगल में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में कम से कम दो माओवादी मारे गए और तीन जवान जख्मी हुए. पुलिस ने आज यह जानकारी दी.
इससे पूर्व पुलिस ने कहा था कि कल हुई इस मुठभेड़ में एक जवान मारा गया और दो जवान घायल हुए. पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र कुमार ने बताया, ‘‘कम से कम दो माओवादी मारे गए और तीन जवान घायल हुए. मुठभेड़ डेढ़ घंटा चली.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें एक शव मिला है, जबकि हमने मुठभेड़ के दौरान माओवादियों को एक शव ले जाते देखा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं माओवादियों की तरफ और नुकसान होने की संभावना से इंकार नहीं कर सकता.’’
कुमार ने बताया कि कोबरा बटालियन के घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से एक को आज सुबह छुट्टी दे दी गई. जिले के कालेरांगो और चटनीबेडा गांवों के बीच स्थित इस जंगल में उग्रवादियों को पकड़ने के लिए आज दूसरे दिन भी धरपकड़ अभियान चलाया गया.