जमशेदपुुर : दीपावली अौर छठ में भीड़-भाड़ से निपटने के लिए चक्रधरपुर रेल प्रशासन ने आम यात्रियों से सुरक्षित व अारामदेह यात्रा के लिए अनुरोध किया है. चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीसीएम (डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर) सत्यम प्रकाश ने कहा है कि दीपावली व छठ के समय जिनके पास टिकट है, वे ही स्टेशन में आयें. आम तौर पर यात्रियों को छोड़ने के लिए उनके सगे संबंधी, दोस्त आदि भी स्टेशन पहुंचते हैं, इससे पर्व के दौरान स्टेशन पर और भीड़ लग जाती है, जिससे अन्य यात्री भी परेशान होते हैं.
कितना पद स्वीकृत : 8 पद
कितने पदस्थापित : असिस्टेंट चीफ मेडिकल सुपरवाइजर (सीएमएस) छोड़कर 4 डॉक्टर
कितना दवाब : टाटानगर में साढ़े पांच हजार रेलकर्मी अौर उनका परिजन, साढ़े तीन हजार सेवानिवृत रेलकर्मी. कुल 12 हजार से ज्यादा, यानी एक डॉक्टर पर करीब तीन हजार लोग. अब एक डॉक्टर के आद्रा जाने पर तीन डॉक्टर पर दोगुना दबाव पड़ेगा.
अब 15 दिनों में डॉक्टर को आद्रा में ड्यूटी करने का फरमान
जमशेदपुर. दपू रेलवे प्रशासन ने 15 दिनों टाटा समेत चक्रधरपुर डिवीजन के डॉक्टरों को आद्रा में भी ड्यूटी करने का फरमान जारी किया है. सीएमडी के हस्ताक्षर पत्र में आद्रा में डॉक्टर की कमी का हवाला देते हुए चक्रधरपुर डिवीजन के डॉक्टर को वहां (आद्रा डिवीजन के रेल अस्पताल में) एक दिन ड्यूिटी करने को आदेश दिया है. यह आदेश चक्रधरपुर डिवीजन के सीएमएस कार्यालय के अलावा टाटानगर रेल अस्पताल कार्यालय पहुंच गया है.
”टाटा समेत चक्रधरपुर डिवीजन में कुछ डॉक्टरों को 15 दिनों आद्रा में ड्यूटी करने जाने के आदेश की मुझे जानकारी नहीं है. जहां तक डॉक्टर की कमी की बात है, तो सीएमडी से बात हुई, दिसंबर में वॉक इन-इंटरव्यू के माध्यम से जल्द डॉक्टर की बहाली की जायेगी. -राजेंद्र प्रसाद, डीआरएम, चक्रधरपुर डिवीजन.