धनतेरस आज, शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी इसके साथ ही शुरू होगी पर्वों की पांच दिवसीय शृंखलाजमशेदपुर. धन त्रयोदशी (धनतेरस) सोमवार, 9 नवंबर को है. इसके साथ ही दीपावली एवं उससे संबद्ध पांच दिवसीय पर्वों की शृंखला आरंभ होगी, जो नरक चतुर्दशी (रूप चतुर्दशी), दीपावली, लक्ष्मी पूजन, काली पूजा, गोवर्धन पूजन एवं अन्न कूट एवं कार्तिक शुक्ल द्वितीया तिथि को भ्रातृ द्वितीया (भाई दूज) के साथ संपन्न होती है. वैसे तो कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी तिथि की शुरुआत रविवार (8 नवंबर) को संध्या 4ः35 बजे से ही हो चुकी है, जो मंगलवार, 9 नवंबर को रात्रि 6ः43 बजे तक रहेगी, किन्तु उदया तिथि के अनुसार धन त्रयोदशी एवं धन्वंतरि जयंती सोमवार, 9 नवंबर को ही मनाये जायेंगे.इस दिन माता लक्ष्मी के साथ ही कुबेर एवं भगवान धन्वंतरि की भी पूजा-अर्चना की जाती है. मां लक्ष्मी एवं कुबेर के पूजन से धन-धान्य तथा वैभव की प्राप्ति होती है, जबकि धन्वंतरि की पूजा से आरोग्य लाभ (रोगों का नाश) होता है. माता लक्ष्मी एवं कुबेर की पूजा के लिए इस दिन प्रातः स्नानादि से निवृत्त होकर लक्ष्मी-कुबेर पूजन का संकल्प लें तथा उपयुक्त समय पर दोनों की सविधि पूजा करें एवं सायंकाल में एक दीपक में तेल भर उसे प्रज्वलित करने के बाद उसकी गंधादि से पूजा करें तथा जलते दीपक को घर के उस भाग में रखें, जहां अन्न का भंडार रखा जाता है. ध्यान रखें कि उक्त दीपक पूरी रात जलते रहना चाहिए. ऐसा करने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होती.पूजन का मुहूर्तपूजन के लिए सामान्य समय : संध्या 4:59 से रात्रि 7:35 बजे तकपूजन के लिए उत्तम समय : संध्या 5:24 से रात्रि 7ः06 बजे तकपूजन के लिए सर्वोत्तम समय : संध्या 5:24 बजे से रात्रि 7:बजे तककब करें खरीददारीधन त्रयोदशी के दिन परंपरागत रूप से खरीददारी की जाती रही है. इस वर्ष 9 नवंबर को प्रातः 5:55 से लेकर पूरी रात तक खरीददारी की जा सकती है, किन्तु उदया तिथि के अनुसार सामानों की खरीददारी के लिए प्रातः 5:55 से 6:32 बजे तक, दिवा 10:55 से 12:41 बजे तक, अपराह्न 3:45 से रात्रि 7ः24 बजे तक अच्छा संयोग है. दिवा 11:07 से 11:51 बजे के बीच किसी भी वस्तु की खरीददारी के लिए सर्वोत्तम समय है. किन्तु प्रातः 7:19 बजे से लेकर 8:48 बजे के बीच किसी भी वस्तु की खरीददार करने से बचें.
BREAKING NEWS
Advertisement
धनतेरस आज, शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी
धनतेरस आज, शुभ मुहूर्त में करें खरीदारी इसके साथ ही शुरू होगी पर्वों की पांच दिवसीय शृंखलाजमशेदपुर. धन त्रयोदशी (धनतेरस) सोमवार, 9 नवंबर को है. इसके साथ ही दीपावली एवं उससे संबद्ध पांच दिवसीय पर्वों की शृंखला आरंभ होगी, जो नरक चतुर्दशी (रूप चतुर्दशी), दीपावली, लक्ष्मी पूजन, काली पूजा, गोवर्धन पूजन एवं अन्न कूट एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement