संताली भाषा-साहित्य को समृद्ध बनाने का संकल्प (डीएस-1)झाड़ग्राम के बेंतकुंदरी में 28 वां पश्चिम बंगाल- अखिल भारतीय स्तरीय लेखक संघ का सम्मेलन (फ्लैग)-पूरे देश से तीन हजार साहित्यकार कर रहे हैं शिरकत -तीन दिनों तक चलेगा सम्मेलनसंवाददाता, जमशेदपुर संताली भाषा और साहित्य को समृद्ध बनाने के लिए समेकित प्रयास करना होगा. नयी पीढ़ी की इसमें रुचि जगानी होगी साथ ही भाषा और साहित्य के महत्व से उन्हें अवगत कराना होगा. उक्त बातें पश्चिम बंगाल के जनजातीय विकास मंत्री डा. सुकुमार हांसदा ने कहीं. वे शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के झारग्राम में ऑल इंडिया संताली राइटर्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित 28वें वार्षिक सम्मेलन तो बतौर मुख्य अतिथि कही. सम्मेलन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद डा. उमा सोरेन, बर्दवान जिला परिषद के सभापति देबू टुडू, दिशोम परगना नृत्यानंद हेंब्रम, प्रो धीरेंद्र नाथ त्रिपाठी, एसोसिएशन के अध्यक्ष जदूमनी बेसरा व अन्य उपस्थित थे. तीन दिवसीय सम्मेलन के प्रथम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने महापुरुषों की तसवीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि डा. हांसदा ने कहा कि संताली भाषा काफी समृद्ध है. फलस्वरूप इसे भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है. इसकी गरिमा को आगे बनाये रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. इसके लिए सिर्फ साहित्य सृजन करने मात्र से काम नहीं चलेगा, बल्कि नयी पीढ़ी को ओलचिकि में पढ़ना- लिखना सिखाना होगा. उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन में ओलचिकि में लिखित दो दर्जन से भी ज्यादा पुस्तकों का विमोचन होना यह दर्शाता है कि हमारे समाज के लोगों में अपनी मातृभाषा के प्रति अथाह प्रेम है. मातृभाषा के प्रति प्रेम इस प्रेम को बनाये रखने का हमें संकल्प लेना है, ताकि संताली भाषा का वजूद कायम रहे. सम्मेलन के प्रथम सत्र में समकालीन संताली साहित्य पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें बादल हेंब्रम, भोगला हेंब्रम, जितराई हांसदा ने अपनी बातें रखी. इसकी अध्यक्षता- गंगाधर हांसदा ने की. कार्यक्रम में यदुमनी बेसरा, मंगल माझी, रामधन हेंब्रम, रवींद्र नाथ मुर्मू, सीआर माझी, यूएन माझी समेत अन्य ने योगदान दिया. ये हुए सम्मानित माझी रामदास टुडू अवार्ड- दुर्गाचरण मुर्मूसाधुराम मुर्मू अवार्ड- कृष्णा प्रसाद हांसदापंडित रघुनाथ मुर्मू अवार्ड- कालीचरण मुर्मूडोमान हांसदा अवार्ड- मदन मोहन मार्डीशारदा प्रसाद किस्कू अवार्ड-पूरनो चंद्र किस्कूबाबूलाल मुर्मू अवार्ड- रामपोदो किस्कूआरआर किस्कू रापाज अवार्ड- गणेश ठाकुर हांसदा
BREAKING NEWS
Advertisement
संताली भाषा-साहत्यि को समृद्ध बनाने का संकल्प (डीएस-1)
संताली भाषा-साहित्य को समृद्ध बनाने का संकल्प (डीएस-1)झाड़ग्राम के बेंतकुंदरी में 28 वां पश्चिम बंगाल- अखिल भारतीय स्तरीय लेखक संघ का सम्मेलन (फ्लैग)-पूरे देश से तीन हजार साहित्यकार कर रहे हैं शिरकत -तीन दिनों तक चलेगा सम्मेलनसंवाददाता, जमशेदपुर संताली भाषा और साहित्य को समृद्ध बनाने के लिए समेकित प्रयास करना होगा. नयी पीढ़ी की इसमें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement