उलीडीह : दहेज के लिए महिला की हत्या, पति गिरफ्तार (मनमोहन 1, 2) – पुलिस के समक्ष दोनों समधन में हुई हाथापाई- मृतका के भाई के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज- पति ने कहा-मधु ने कमरे में फांसी लगायी- मृतका के गले में नहीं मिला रस्सी का दाग – पुलिस पहुंची तो शव पलंग पर पड़ा था वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह शंकोसाइ रोड नंबर चार में मधु मंडल (22) की मौत मामले में मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुरालवालों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कही है. इसे लेकर मृतका की मां श्यामा देवी और सास ऊषा देवी के बीच गुरुवार को हाथापाई हो गयी. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बीच-बचाव किया. मृतका के भाई संतोष मंडल के बयान पर पति विजय मंडल, सास ऊषा देवी और ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं सास ऊषा देवी से पूछताछ की. संतोष मंडल के मुताबिक उसकी बहन की गला दबाकर हत्या की गयी है. पति का कहना है कि मधु ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. प्रारंभिक जांच में पुलिस को महिला के गले में रस्सी का दाग नहीं मिला है. पुलिस पहुंची, तो मधु का शव पलंग पर पड़ा था. ————बुधवार रात मधु ने मां से बात की थीसंतोष मंडल ने बताया कि उसकी बहन की शादी 24 फरवरी 2012 को पड़ोस के विजय मंडल के साथ हुई थी. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. मधु को दो वर्ष का बेटा है. शादी के बाद से उसे दहेज में कुछ नहीं लाने के लिए प्रताड़ित किया जाता था. बुधवार रात मधु ने मोबाइल पर मां से रोते हुए बात की थी. उसने मायके ले जाने की बात कही. गुरुवार सुबह आठ बजे विजय ने बताया कि मधु ने फांसी लगा ली है. मायके वाले पहुंचे, तो मधु का शव पलंग पर पड़ा था. मधु की मां ने कहा- आपलोगों ने शव को फंदे से क्यों उतारा. इसे लेकर दोनों समधन में हाथापाई हुई.
BREAKING NEWS
Advertisement
उलीडीह : दहेज के लिए महिला की हत्या, पति गिरफ्तार (मनमोहन 1, 2)
उलीडीह : दहेज के लिए महिला की हत्या, पति गिरफ्तार (मनमोहन 1, 2) – पुलिस के समक्ष दोनों समधन में हुई हाथापाई- मृतका के भाई के बयान पर दहेज हत्या का मामला दर्ज- पति ने कहा-मधु ने कमरे में फांसी लगायी- मृतका के गले में नहीं मिला रस्सी का दाग – पुलिस पहुंची तो शव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement