पहले दिन 61 अभ्यर्थियों का चयन (फोटो : उमा.)फ्लैग : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप शुरूनोट ::: जॉब इन द सिटी का लोगो जरूर लगायें.लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बुधवार को दो दिवसीय भर्ती कैंप आरंभ हुआ. शिविर में नोएडा स्थित लाला इंटरनेशनल लिमिटेड में स्टूडेंट ट्रेनी पद के लिए चयन किया किया जा रहा है. कंपनी में इस पद पर 400 रिक्तियां हैं. पहले दिन 61 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ.इससे पहले सुबह नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशि भूषण झा ने शिविर का उद्घाटन किया. शिविर में करीब 450 अभ्यर्थी आये. इनमें उम्र अधिक होने के कारण करीब 200 अभ्यर्थी छंट गये, जबकि करीब 250 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा व साक्षात्कार में शामिल हुए. गुरुवार को शिविर का दूसरा व अंतिम दिन है. श्री झा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी शामिल होकर शिविर का लाभ ले सकते हैं. अभ्यर्थी की उम्र सीमा 17 वर्ष छह महीने से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता इंटर पास है. साथ ही शिविर में शामिल होने के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी या राज्य के किसी भी नियोजनालय में अभ्यर्थी का निबंधन होना आनिवार्य है. जो अभ्यर्थी पूर्व में निबंधन नहीं करा सके हैं, वे शिविर में शामिल होने से पूर्व भी निबंधन करा सकते हैं.वेलस्पन का भर्ती कैंप सात सेशशि भूषण झा ने बताया कि नियोजनालय में वेलस्पन इंडिया की ओर से सात व आठ नवंबर को भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा. इसमें कंपनी में ट्रेनी, ऑपरेटर, टेलर, समेत अन्य 400 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति की जायेगी. योग्यता आठवीं से 12वीं पास है. फ्रेश उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा 18 से 26 वर्ष है. वहीं, टेक्सटाइल के क्षेत्र में अनुभव रखनेवाले उम्मीदवारों को लिए उम्र सीमा 19 से 45 वर्ष है.
BREAKING NEWS
Advertisement
पहले दिन 61 अभ्यर्थियों का चयन
पहले दिन 61 अभ्यर्थियों का चयन (फोटो : उमा.)फ्लैग : अवर प्रादेशिक नियोजनालय में दो दिवसीय भर्ती कैंप शुरूनोट ::: जॉब इन द सिटी का लोगो जरूर लगायें.लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरगोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में बुधवार को दो दिवसीय भर्ती कैंप आरंभ हुआ. शिविर में नोएडा स्थित लाला इंटरनेशनल लिमिटेड में स्टूडेंट ट्रेनी पद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement