24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड, बिहार, यूपी तक फैला है जाल, सरगना टाटा में पकड़ाया

जमशेदपुर: झारखंड, बिहार, यूपी में सक्रिय नशा खुरानी गिरोह के सरगना अनिल मिश्र (50 वर्ष उम्र) को टाटानगर आरपीएफ टीम ने पकड़ा है. यह गिरोह ट्रेन में यात्रियों से दोस्ती कर उसे चाय-कॉफी पिलाता था. फिर बेहोश होने पर उसे लूट लेता था. मंगलवार रात को इसे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गिरफ्तार […]

जमशेदपुर: झारखंड, बिहार, यूपी में सक्रिय नशा खुरानी गिरोह के सरगना अनिल मिश्र (50 वर्ष उम्र) को टाटानगर आरपीएफ टीम ने पकड़ा है. यह गिरोह ट्रेन में यात्रियों से दोस्ती कर उसे चाय-कॉफी पिलाता था.

फिर बेहोश होने पर उसे लूट लेता था. मंगलवार रात को इसे टाटानगर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गिरफ्तार किया गया. उस समय वह एक यात्री को बरगला रहा था. गिरफ्तारी से पूर्व उसने आरपीएफ टीम के समक्ष अपने आपको इंजीनियर बताया. फिर बिजनेसमैन. मगर उसके शिकार बने शिक्षक राम उदय प्रसाद ने सरगना को पहचान लिया.

छह माह पूर्व सुंदरनगर राजकीय स्कूल के शिक्षक श्री प्रसाद को सरगना ने लूट लिया था. वे कल रात स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. तभी सरगना आरपीएफ के हत्थे चढ़ गया था.

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डी शर्मा ने पूछताछ के बाद उसे जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी ने सरगना को रेलवे कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसके बाद उसे घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें