आदित्यपुर की तीन कंपनियों में सेंट्रल एक्साइज का छापादस्तावेजों की छानबीन जारी, करोड़ों के कारोबार का पता चला (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर आदित्यपुर की तीन कंपनियों में मंगलवार को सेंट्रल एक्साइज विभाग ने छापामारी की, जिसमें करोड़ों के कारोबार का पता चला है. इससे विभाग को पुराने पैसे की वसूली संभव हो सकेगी. जानकारी के मुताबिक विभागीय अधिकारियों की टीम अलग-अलग टीम बना कर छापामारी के लिए निकली. इन लोगों ने नूडी ऑटो में छापामारी की जबकि उससे ही जुड़ी हुई एक अन्य कंपनी में भी टीम ने धावा बोला. वहां बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पायी गयी. इस दौरान कई दस्तावेजों की मांग की गयी, लेकिन कंपनी के अधिकारियों से जानकारी साझा नहीं की गयी. बाद में विभागीय स्तर पर बनायी गयी दबिश के बाद कई जानकारी मिल पायी. पूरे मामले में छानबीन के बाद ही ठोस आंकड़ा सामने आ सकता है. दूसरी ओर, आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में ही पूर्वी आयरन कंपनी में छापामारी की गयी. इस छापामारी के बाद कंपनी की ओर से करीब 50 लाख रुपये भुगतान करने पर सहमति जतायी गयी. छापामारी के दौरान कई दस्तावेजों की मांग की गयी, जिसको प्रस्तुत भी किया गया. छापामारी में विभाग के सहायक आयुक्त अमित कुमार, जीडी सिंह, रुस्तम झा समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आदत्यिपुर की तीन कंपनियों में सेंट्रल एक्साइज का छापा
आदित्यपुर की तीन कंपनियों में सेंट्रल एक्साइज का छापादस्तावेजों की छानबीन जारी, करोड़ों के कारोबार का पता चला (फ्लैग)वरीय संवाददाता, जमशेदपुर आदित्यपुर की तीन कंपनियों में मंगलवार को सेंट्रल एक्साइज विभाग ने छापामारी की, जिसमें करोड़ों के कारोबार का पता चला है. इससे विभाग को पुराने पैसे की वसूली संभव हो सकेगी. जानकारी के मुताबिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement