उलीडीह : कंपनी में कैशियर को बंधक बना लैपटॉप लूटा- नकाबपोश अपराधियों ने हथियार की नोक पर दिया घटना को अंजाम – थाने में छह अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह थानांतर्गत डारसेल लॉजेस्टिक लिमिटेड कंपनी के भीतर कैशियर व स्टाफ को बंधक बनाकर मंकी कैप पहने अपराधी लैपटॉप लेकर फरार हो गये. घटना सोमवार रात करीब पौने दो बजे की है. इस संबंध में कैशियर विक्रम कुमार के बयान पर छह अपराधियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज किया गया है. इसके मुताबिक विक्रम अपने स्टाफ मिलन पात्रा के साथ कंप्यूटर पर कुछ काम कर रहा था. अन्य स्टाफ दूसरे कमरे में सो रहे थे. इस बीच हथियार से लैश कुछ अपराधी कार्यालय में पहुंचे. सभी ने शराब के लिए एक हजार रुपये मांगे. इसका विरोध करने पर स्टाफ मिलन को बंधक बना लिया और विक्रम की गर्दन में चाकू रख दिया. लुटेरों ने अलमारी की चाबी मांगी. वहां कुछ नहीं मिलने पर लैपटॉप लेकर फरार हो गये. शोर मचाने पर कमरे के अन्य स्टाफ जग गये, लेकिन तबतक सभी भाग गये थे.———उलीडीह : मारपीट का मामला दर्जजमशेदपुर. उलीडीह डिमना रोड भुजेनिया कॉम्प्लेक्स के पास गोलमुरी बी ब्लॉक के अशोक कुमार यादव से बालेश्वर पथ निवासी अरविंद कुमार व बिलाला प्रसाद ने मारपीट की. अशोक कुमार के बयान पर दोनों के खिलाफ उलीडीह थाना में मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के अनुसार अशोक कुमार अपने ट्रक से खलासी मनोज कुमार को उतार रहा था. इस बीच दोनों पहुंचे और खलासी को उतारने का विरोध कर मारपीट की.
BREAKING NEWS
Advertisement
उलीडीह : कंपनी में कैशियर को बंधक बना लैपटॉप लूटा
उलीडीह : कंपनी में कैशियर को बंधक बना लैपटॉप लूटा- नकाबपोश अपराधियों ने हथियार की नोक पर दिया घटना को अंजाम – थाने में छह अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज वरीय संवाददाता, जमशेदपुरउलीडीह थानांतर्गत डारसेल लॉजेस्टिक लिमिटेड कंपनी के भीतर कैशियर व स्टाफ को बंधक बनाकर मंकी कैप पहने अपराधी लैपटॉप लेकर फरार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement