आ अंटे अमलापुरम… पर झूमे आंध्रावासी रिषी 14,16फ्लैग ::: आंध्रा की रौशनलाल आर्केस्ट्रा टीम द्वारा साकची एडीएल में आंध्रा दिवस पर म्यूजिकल नाइट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआंध्रा दिवस पर साकची एडीएल प्रांगण में रविवार शाम को म्यूजिकल नाइट का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विशाखापट्टनम से आये रौशन लाल (ओल्ड) आरकेस्ट्रा के कलाकारों ने आ अंटे एमलापुरम, ए अंटे इचापुरम… सोया टा, टा, तारा…, गरम चाय, नौटंकी, नौटंकी… सरीखे गीतों से आंध्रा वासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. आरकेस्ट्रा की कुल 25 कलाकारों की टीम में कलाकार राजू, नेत्रहीन कलाकार के वेंकट सुरेश की प्रस्तुति सबसे आकर्षक रही. कार्यक्रम की शुरूआत अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू के चित्र पर माल्पार्पण अौर दीप प्रज्जवलित करके हुई. मौके पर ट्रस्टी टी आदिनारायण राव, अध्यक्ष वाइ ईश्वर राव, महासचिव बी शंकर राव, मज्जी रवि, आंध्र भक्त श्रीराममंदिर बिष्टुपुर के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, प्रदेश कांग्रेस नेता जम्मी भास्कर, सीएच रामामूर्ति, गौरा समाज के कररी नरसिंह राव, कदमा आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष भानुमूर्ति, तेलगू यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष शंकर रेड्डी मौजूद थे.सिदगोड़ा में मनाया गया आंध्रा दिवस जमशेदपुर. रविवार को सिदगोड़ा आंध्र संगम में सादगी से आंध्रा दिवस मनाया गया. मौके पर आंध्रा संगम के अध्यक्ष वाइ आनंद राव ने आंध्र प्रदेश के महान स्वतंत्रता सेनानी अमरजीवी पोट्टीश्रीरामलू के चित्र माल्पार्पण कर उनके पद चिह्नों पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर एनआरके राव, के राजू, प्रभाकर राव, शंकर राव, एम रमणा राव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
आ अंटे अमलापुरम… पर झूमे आंध्रावासी रिषी 14,16
आ अंटे अमलापुरम… पर झूमे आंध्रावासी रिषी 14,16फ्लैग ::: आंध्रा की रौशनलाल आर्केस्ट्रा टीम द्वारा साकची एडीएल में आंध्रा दिवस पर म्यूजिकल नाइट वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआंध्रा दिवस पर साकची एडीएल प्रांगण में रविवार शाम को म्यूजिकल नाइट का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें विशाखापट्टनम से आये रौशन लाल (ओल्ड) आरकेस्ट्रा के कलाकारों ने आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement