साहित्यकारों ने पढ़ीं कहानियां, हुई समीक्षा(फोटो हैरी की होगी)-तुलसी भवन की मासिक कथा गोष्ठी में जुटे साहित्यप्रेमीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन के तत्वावधान में रविवार शाम आयोजित मासिक कथा गोष्ठी में नगर के कुल ग्यारह कथाकारों ने अपनी कहानियां सुनायीं. इसके बाद दूसरे साहित्यकारों ने उनकी समीक्षा भी प्रस्तुत की. ख्यात साहित्यकार गजानन माधव मुक्तिबोध की जयंती पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने मुक्तिबोध को हिंदी साहित्य का अनमोल रत्न बताया. सभाध्यक्ष डॉ बच्चन पाठक सलिल ने हिंदी साहित्य के इतिहास और मुक्तिबोध के योगदान पर विस्तार से चर्चा की. डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, श्रीराम पांडेय भार्गव, संजय पाठक स्नेही ने भी संबोधित किया. आयोजन के दूसरे चरण में कथा पाठ हुआ. इसमें अमित रंजन पांडेय, मनोज आजिज, श्रीराम पांडेय भार्गव, लक्ष्मीरानी लाल, पंचानन सिंह तोमर, मनोकामना सिंह अजय, बच्चन पाठक सलिल, मंजू ठाकुर, नीता चौधरी, प्रकाश चंद्र व कन्हैयालाल अग्रवाल ने अपनी कहानियां पढ़ीं. दूसरी तरफ मंजू ठाकुर, संजय पाठक सनेही, यमुना तिवारी व्यथित, अजय ओझा, धर्मचंद्र पोद्दार, डॉ नर्मदेश्वर पांडेय, नीलिमा पांडेय, अमित रंजन पांडेय, रंजन भुइयां व अरुण कुमार अरुणेंदु ने कहानियों की समीक्षा की. गोष्ठी में बड़ी संख्या में साहित्यकार व साहित्यप्रेमी उपस्थित थे.
Advertisement
साहत्यिकारों ने पढ़ीं कहानियां, हुई समीक्षा
साहित्यकारों ने पढ़ीं कहानियां, हुई समीक्षा(फोटो हैरी की होगी)-तुलसी भवन की मासिक कथा गोष्ठी में जुटे साहित्यप्रेमीलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुरसिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन तुलसी भवन के तत्वावधान में रविवार शाम आयोजित मासिक कथा गोष्ठी में नगर के कुल ग्यारह कथाकारों ने अपनी कहानियां सुनायीं. इसके बाद दूसरे साहित्यकारों ने उनकी समीक्षा भी प्रस्तुत की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement