गुमशुदा बच्चों को मां के आंचल का इंतजार, फोटो मनमोहन 9, हैरी फ्लैग – बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी और साकची स्पर्श में रह रहे लावारिस नैनिहाल को अपनों से मिलाने में करें मददसंवाददाता, जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी और साकची स्पर्श में रह रहे लावारिस नैनिहाल मां-बाप के प्यार को तरश रहे हैं. मिशनरी ऑफ चेरेटी में चार और स्पर्श में रह रही एक मासूम बच्ची की अांखें मां के आंचल का इंतजार साफ झलकता है. जो वक्त और परिस्थितयों ने इनसे छीन लिया. आखिर इनकी गलती क्या थी कि इन मासूमों जो ये मां के प्यार से महरूम रह गये. हर अनजाने चेहरे में प्यार और अपनापन तलाशती हैं ये आंखेंचार माह से लेकर दो साल तक की उम्र के ये बच्चे संस्थान में आने-जाने वाले हर शख्स में प्यार खोजते हैं. अपनेपन को तरशते ये बच्चे हर अनजान चेहरे को देखकर अपना हाथ आगे बढ़ा देते हैं. इस ख्वाहिश में कि एक दिन उनके माता-पिता उन्हें लेने जरूर आयेंगे. लावारिस मिलने पर इन बच्चों को बाल कल्याण समिति की मदद से बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी और साकची स्पर्श संस्थान में रखा गया है. जहां इनका लालन-पालन हो रहा है. शहरवासी इन बच्चों की पहचान कर इनके मां-पिता से मिलवा सकते हैं. अविनाश उम्र 2 साल अविनाश स्टेशन के द्वितीय प्रतीक्षालय में 13 सितंबर को लावारिस अवस्था में मिला. जिसके बाद उसे बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी में रखा गया. तमन्ना उम्र चार माह 21 जुलाई 15 को तमन्ना सदर अस्पताल के झाड़ी में मिली. बताया जाता है कि बच्ची परसुडीह प्रमथनगर की रहने वाली है. मां-पिता उसे लावारिस छोड़कर चले गये. ऋतु उम्र चार माह रेल पुलिस ने नवजात शिशु मिलने पर 6 जुलाई 15 को ऋतु को एमजीएम में इलाज के लिए भरती कराया. इलाज के बाद से ऋतु बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चेरेटी में पल रही है. मेघना उम्र चार माह लावारिस हालत में मेघना 31 जुलाई को एमजीएम अस्पताल में मिली. परिजनों द्वारा बच्ची को छोड़ कर चले जाने की बात सामने आ रही है. फिलहाल वह बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चेरेटी में पल रही है. सुषमा कुमारी उम्र 6 साल सिदगोड़ा पुलिस काे 6 अक्तूबर 15 को एक बच्ची लावारिस हालत में मिली. पूछने पर उसने अपना पता स्कूल के पास एक पार्क और बगल में बाजार और नाम सुषमा कुमारी बताया. यह पता संभवत: सिदगोड़ा का है. फिलहाल बच्ची को स्पर्श संस्था में रखा गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
गुमशुदा बच्चों को मां के आंचल का इंतजार, फोटो मनमोहन 9, हैरी
गुमशुदा बच्चों को मां के आंचल का इंतजार, फोटो मनमोहन 9, हैरी फ्लैग – बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी और साकची स्पर्श में रह रहे लावारिस नैनिहाल को अपनों से मिलाने में करें मददसंवाददाता, जमशेदपुर : बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी और साकची स्पर्श में रह रहे लावारिस नैनिहाल मां-बाप के प्यार को तरश रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement