जमशेदपुर: टेल्को स्थित विद्या भारती चिन्मया विद्यालय टेल्को को इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड दिया जायेगा. 16 नवंबर को कोलकाता में आयोजित एक समारोह के दौरान स्कूल प्रबंधन को उक्त अवार्ड से नवाजा जायेगा.
इस बार विद्या भारती चिन्मया विद्यालय द्वारा ब्रिटिश काउंसिल की ओर से दियेजाने वाले अवार्ड के लिए आवेदन दिये गये थे.
इसके लिए स्कूल की ओर से कुल 7 प्रोजेक्ट तैयार किये गये थे. जिसमें ओलंपिक, रद्दी समानों का नये सिरे से इस्तेमाल, चित्रंकन, मेडिसिनल प्लांट समेत समाज हित में कई अन्य कार्यो को प्रोजेक्ट के तौर पर अपनाया गया था. शिक्षिका जानकी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा बुल्गेरिया और यूएस के एक स्कूल के साथ आगामी तीन साल के लिए करार किया गया है. विदेशों में पठन-पाठन की अच्छी बातों को शहर के स्कूलों में अपनायी जायेगी.