जमशेदपुर: गोलमुरी स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय में शनिवार को भरती कैंप आरंभ हुआ. पहले दिन हीरो मोटो कॉर्प की ओर से कंपनी ट्रेनी के लिए चयन प्रक्रिया पूरी की गयी.
बारिश व हाइवे में सड़क जाम की वजह से नियोक्ता काफी विलंब से पहुंचे, इस लिए कैंप करीब साढ़े तीन घंटा विलंब से 1.30 बजे आरंभ हुआ. करीब 200 उम्मीदवारों ने कैंप में शिरकत की. इनमें 36 उम्मीदवारों का चयन किया गया.
आइटीसी फूड डिवीजन में बहाली आज:इसके बाद रविवार को आइटीसी फूड डिवीजन की ओर से ट्रेनी के 50 पदों के लिए भरती कैंप लगाया जा रहा है. कैंप सुबह 10.00 से शाम 5.00 बजे तक चलेगा. इसमें आइटीआइ योग्यताधारी युवक भाग ले सकते हैं. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के सहायक निदेशक (नियोजन) शशिभूषण झा ने बताया कि भरती कैंप में भाग लेनेवाले उम्मीदवारों का नियोजनालय में पंजीकरण होना अनिवार्य है.